Type Here to Get Search Results !

23 जुलाई से प्रारम्भ होगी शिवमहापुराण कथा : हरि शरण बाजपेयी


 -23 जुलाई को शाम 4 बजे खिरनी बाग से कलश यात्रा निकलेगी
--कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक होगी
  • शाहजहांपुर। पिछ्ले पांच वर्षों से लगातार होती आ रही भगवान भोलेनाथ की शिव महापुराण कथा का आयोजन इस वर्ष भी बडे ही धूमधाम से किया जायेगा। शिव महापुराण कथा सुनने के लिए लगभग पांच हजार श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। कथा का आयोजन शहर के मोहल्ला खिरनी बाग के रामलीला मैदान में किया जायेगा।

शिव महापुराण कथा के आयोजक हरि शरण बाजपेयी ने बताया कि इस बार 23 जुलाई से शिव महापुराण कथा प्रारम्भ होगी जो 31 जुलाई तक चलेगी। उहोने बताया कि कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक सुनाई जायेगी। उन्होंने बताया कि कथा प्रारंभ होने के पूर्व कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें लगभग 500 महिलाएं प्रतिभाग करेगी। हरि शरण बाजपेयी ने बताया कि 1 अगस्त को दोपहर में खिरनीबाग राम लीला मैदान में ही भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया जायेगा। उन्होने ये भी बताया कि शिव महापुराण कथा के आयोजन के बाद 2 अगस्त को भगवान भोलेनाथ की कृपा से एक विशाल भंडारा का आयोजन भी किया जायेगा। शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के सदस्य डाक्टर विजय पाठक ने बताया कि सावन के पवित्र माह में देवों के देव महादेव की कथा सुनने का शाहजहांपुर बालों को जो शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है उसका लाभ उठाते हुए सभी जनपद वासियों को शिव महापुराण कथा को सुनना चाहिये। उन्होंने बताया कि जिले के सभी डाक्टर्स मिलकर शिव महापुराण कथा के आयोजन स्थल पर एक मेडिकल कैम्प लगायेंगे। जिस कैम्प में कथा सुनने आये श्रोताओं का निशुल्क चेकप किया जायेगा। इस दौरान डॉ. विजय पाठक, डॉ. सोमशेखर दीक्षित, सतीश वर्मा, सचिन बाथम, महेश चंद्र सक्सेना, नीरज वाजपेयी, नरेंद्र सक्सेना, डीके सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C