--विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं जताया आक्रोश फिल्म का किया विरोध
- शाहजहांपुर। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के जिला मंत्री राजेश अवस्थी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता खिरनीबाग स्थित सुदामा चौराहा पर एकत्रित हुए जहां डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली में माता काली को सिगरेट पीते हुए दिखाने का अपने हिंदू सनातन धर्म का अपमान करने पर सभी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने फ़िल्म के निर्देशक लीनामणि कलाई का पुतला दहन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया।
विहिप के जिला मंत्री राजेश अवस्थी ने कहा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले के खिलाफ भारत सरकार द्वारा कार्रवाई की जानी चाहिए। हिंदू सनातन धर्म के देवी देवताओं का अपमान आए दिन होता है यह हम सब बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा अब हिन्दू समाज अपने देवी देवताओं का उपहास किसी भी तरह से बर्दाश्त और सहन नहीं करेगा। इसके खिलाफ संबंधित थाने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और जब तक यह जेल नहीं जाएगी यदि प्रशासन पुलिस ने तत्काल स्कोर गिरफ्तार नहीं किया तो हिंदू जनमानस को लेकर इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी। पुतला दहन में मुख्य रूप से बजरंग दल के सह संयोजक गोविंद मिश्रा, शशिकांत बाजपेई, डॉ. महेंद्र वर्मा, अंकित सिंह, राजेंद्र कनौजिया, रामदीन गौतम, अंकित सिंह, अंकुर ब्रजराज शुक्ला, डॉ. पीके शुक्ला, साजन सिंह, रामप्रवेश, राहुल कनौजिया, राहुल पाल, स्वर्णिम तिवारी, आर्यन, अनुज सिंह, दीपक गुप्ता, रमेश कुमार, सोनपाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।