- शाहजहांपुर। शाहजहांपुर सिटीजन पब्लिक ग्रुप का एक प्रतिनिधिमंडल पुवायां विधायक चेतराम तथा सयोजंक डॉ. विकास खुराना के नेतृत्व में जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह से मिला, प्रतिनिधिमंडल में शामिल डॉ. विशाल पांडे ने जिलाधिकारी को बताया कि दो वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश फिल्म विकास निगम के अंतर्गत बिग शाट प्रॉडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म रोमियो के फंडे लाजवाब का निर्माण शाहजहांपुर में हुआ था।
फिल्म में शाहजहांपुर के कई स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया था तथा आगामी आठ जुलाई को फ़िल्म को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, मुंबई, आंध्र प्रदेश में एक साथ बड़े पैमाने पर रिलीज किया जा रहा है। जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि अम्बा सिनेमा शाहजहांपुर के प्रबंधकों ने इस फिल्म को रिलीज करने से मना कर दिया। स्थानीय कलाकार तीन बार सिनेमा प्रबंधकों से वार्ता भी कर चुके है किंतु उन्होंने फिल्म में कोई बालीवुड का बड़ा कलाकार न होने के कारण फिल्म को पर्दे पर लगाने से स्पष्ट मना कर दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे एसएस कालेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि शहर के कलाकारों की फिल्म यदि शहर के ही थियेटर में प्रदर्शित नही होगी तो यह ऐसा ही है जैसे पिता ही पुत्र की प्रगति का मार्ग अवरूद्ध कर दे, पुवायां विधायक चेतराम ने जिलाधिकारी से कहा कि अगर उक्त फिल्म का प्रदर्शन शहर में न हुआ तो धरना, प्रदर्शन के सभी विकल्प खुले है। प्रतिनिधिमंडल से हुई वार्ता के बाद जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने तत्काल उप मनोरंजन खंड आयुक्त सुशील कुमार से वार्ता कर फिल्म के प्रदर्शन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि शाहजहांपुर में रंगमंच तथा फिल्म निर्माण का बड़ा कार्य है। शासन की मंशा है कि उत्तर प्रदेश में फिल्म निर्माण बड़े पैमाने पर हो, अतः इस संदर्भ में आ रही दिक्कतों को दूर किया ही जाना चाहिए ताकि कलाकारों के मनोबल न टूटे। प्रीतिनिधिमंडल में कमलेश कुमार, डॉ. विकास, नवनीत तिवारी, वीरेश पांडे इत्यादि शामिल थे।