--प.राम प्रसाद बिस्मिल के जन्मदिन पर दीपोत्सव कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
- शाहजहाँपुर। नगर मजिस्ट्रेट देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कल 11 जून को मुख्य सचिव उ.प्र. शासन दुर्गा शंकर मिश्रा का आगमन 10ः00 बजे शाहजहाँपुर में हो रहा है। मुख्य सचिव के आगमन का मुख्य उद्देश्य जनपद में विकास कार्यो की समीक्षा, स्थानीय निरीक्षण, व अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में दीपोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
मुख्य सचिव का आगमन रिलायन्स गेस्ट हाउस में होगा इसके उपरान्त 2ः25 बजे वह ऑडोटोरियम निकट पुराना अस्पताल का निरीक्षण करेगें तथा 4ः00 बजे विकास भवन में जनपद में किये गये विकास कर्यो की समीक्षा बैठक लेगें, तत्पश्चात 4ः50 अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल के निवास स्थान की गली का उद्घाटन कार्यक्रम तथा 5ः00 बजे पं. राम प्रसाद बिस्मिल पार्क जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, आर्य समाज मन्दिर पहुच कर पं. राम प्रसाद बिस्मिल के सभा कक्ष व बिश्राम कक्ष का अवलोकन करेगें तथा टाउनहाल एवं शहीद पार्क में शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेगें। सायः 6ः00 बजे शहीद संग्रहालय जाकर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का शुभारम्भ करेगें। साथ ही शहीद संग्रहालय मे काकोरी घटना के शहीदों पर आधारित राष्ट्र भक्तिपूर्ण आल्हा गायन कार्यक्रम, बीर रस पर आधारित काव्य पाठ तथा मुख्य सचिव व मंत्री वित्त व संसदीय कार्य सुरेश कुमार खन्ना तथा मंत्री संस्कृति एवं पर्यटन जयवीर सिंह का उद्बोधन होगा। सायः 6ः45 शहीद में संग्रहालय 75000 दीपों का प्रज्जवलन व 7ः00 बजे शाहजहाँपुर से गोरखपुर तक आयोजित की जाने वाली अमृत यात्रा का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ करेगें। रात्रि 9ः00 बजे शहीद संग्रहालय में कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करेगें।