Type Here to Get Search Results !

कैसे हटेगा अतिक्रमण फुटपाथ के लगते है तीन हजार


  • अल्हागंज -24 मई 2022(श्याम सुंदर शुक्ला).  नगर पंचायत ने अपनी जमीनों पर से अवैध कब्जा हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। बुधवार को कस्बें में अतिक्रमण हटाया जाऐगा। हालांकि अब तक पंचायत प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की गई जगह चिह्नित नहीं की जा सकी हैं। फिर भी बुधवार को कब्जा हटाया जाएगा। जिससे फुटपाथी परेशान है। जबकि वह 1500 से 3000 तक दुकानदार को देते है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को कस्बें में अतिक्रमण हटाया जाऐगा जिसके लिए नगर पंचायत ने पहले से ही अतिक्रमण हटाने के लिए लाउडस्पीकर से एलाउंस मेंट करा दिया था। जिस कारण स्थाई अतिक्रमणकारियों से ज्यादा फुटपाथ के लोग परेशान है यहां तक की अतिक्रमण भी उन्हीं की वजह से ज्यादा होता है। नगर पंचायत की फुटपाथ से लेकर सडक तक चाहे मैन मार्केट हो या बस स्टेशन सभी जगह ठेली व सब्जी बालों की बजह से अतिक्रमण ज्यादा होता है। जबकि उनसे फुटपाथ पर भी बैठने को 1500 से 3000 तक रूपयों की बसूली की जाती है। कस्बे के दुकान मालिक 3000 से 5000 तक दुकान का किराया बसूल रहा है। उसके बाद दुकान के आगे फुटपाथ पर ठेली ,खोखा,सब्जी आदि की दुकान लगवाकर 1500 से 3000 तक किराया प्रतिमाह बसूल रहा है। बुलडोजर का नाम सुनकर सबसे ज्यादा नुकसान उन्हीं फुटपाथी का होता है। जो 1500 से 3000 तक देता है। और स्थाई अतिक्रमणकारी हर बार साफ बच जाते है। कहने को तो व्यापार मंडल भी है। जो इस बात पर ध्यान नहीं देता। वही नगर पंचायत प्रशासन इस और ध्यान न देकर केबल फुटपाथ पर बैठने बालों का ही नुकसान करता है। नगर पंचायत प्रशासन अगर फुटपाथ पर बैठने बालो की व्यवस्था कर दे। तो न ही अतिक्रमण हो न ही गरीबों की जेब से प्रतिमाह 1500 से 3000 जाऐ। चौराहे से लेकर बस स्टेशन पर सब्जी बालो व ठेली बाले हो या चाय चाट पकौडी बाले सभी से फुटपाथ की अवैध बसूली की जा रही है। अब देखना है कि नगर पंचायत प्रशासन फुटपाथ के गरीबो पर बुलडोज़र चलाता है। या स्थाई अतिक्रमणकारियों पर चलातग है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C