- अल्हागंज। खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को नगर में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि वर्मा के नेतृत्व में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मिठाई एवं अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट कर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया।
विभाग की औचक कार्यवाही से नगर में मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया।आनन फानन मिलाबटखोरी करने वालो ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। मामले में क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार वर्मा ने बताया कि टीम द्वारा पनीर,सोया रिफाइंड सहित अन्य खादय पदार्थों आदि सैंपल लेने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि इन सभी सैंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता के स्वास्थ्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा तथा यह अभियान लगातार जारी रहेगा। टीम द्वारा अमित कुमार के श्याम डेयरी से पनीर.संतोष कश्यप की दुकान से सोयाबीन रिफाइंड़ के नमूने संग्रहित हुए। वही छोटे दुकानदारों पर कार्यवाही कर विभाग बडे दुकानदारों व फैक्ट्री बालों को बचाया जा रहा है। जब सभी जानते है कि अल्हागंज में पनीर पाउडर का ही ज्यादातर विकता है। प्रतिदिन जनपद फर्रुखाबाद से आने बाला पनीर की खपत कस्बे मे की जाती है। वही कस्बें की दुकानों पर शाहबाद से लौंच आकर खपत हो जाती है। कस्बे की डेरियों से ज्यादा मिठाईयों से खतरा है।