- अल्हागंज-6 मई 2022(अमित वाजपेयी). उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व व निर्देश पर विभिन्न तरह के महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनसे न सिर्फ गरीब और असहाय व्यक्तियों का हित समाहित है, बल्कि कुछ योजनाएं समाज के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। गरीबों के साथ साथ देश के युवाओं को साथ लेकर चलने वाली योगी सरकार युवाओं के लिए भी विभिन्न तरह की योजनाएं शुरू कर चुकी है जिससे ना सिर्फ युवाओं का मनोबल बढ़ाया जा सके बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी जा सके। इसी के तहत शुक्रवार को न्यू ग्रेट स्कालर्स डिग्री कालेज इस्लामगंज में निशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
तकनीकी शिक्षा के प्रसार हेतु सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन तथा टेबलेट वितरण योजना का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत क्षेत्रीय भाजपा विधायक हरि प्रकाश वर्मा,जिला महामंत्री अनिल गुप्ता , वृज क्षेत्र की क्षेत्रीय महामंत्री चंद्रेश गुप्ता के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर के प्रसिद्ध न्यू ग्रेट स्कालर्स डिग्री कॉलेज में शासन के निर्देश के क्रम में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन तथा टेबलेट का वितरण किया गया। स्नातक तथा परास्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं को आज डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन तथा टेबलेट का वितरण किया गया जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। जिसके बाद विधायक व जिला महामंत्री ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि आज के समय में बिना इंटरनेट के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, क्योंकि इंटरनेट हर वर्ग के लोगों की आवश्यकता बन चुकी है। और इंटरनेट चलाने का माध्यम मोबाइल स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर लोगों की अहम जरूरत बन चुका है। व्यापार हो या रोजगार, समाचार हो या शिक्षा हर क्षेत्र में स्मार्टफोन की उपयोगिता बढ़ चुकी है। जिसको देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर देश के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में भाजपा नेता विनय शर्मा, चेयरमैन राजेश वर्मा,बालकृष्ण मिश्रा,गोपाल मिश्रा,हरिओम मिश्रा,प्रधान जसवंत सिंह,आदित्य मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कालेज के डारेक्टर अंशुल मिश्रा ने सभी बच्चों को मोबाइल की एहमियत के बारे मे बताया तथा शुभकामनाएं तथा अभिभावकों को धन्यवाद दिया।