--डूडा विभाग से निगोही नगर पंचायत में 160 पीएम आवास हुए स्वीकृत
--डूडा कर्मचारी व निगोही के दलाल मिलकर लाभार्थियों के खातों से निकलवा रहे रुपये
- शाहजहाँपुर। उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन का दावा करती है। वही दूसरी ओर डूडा विभाग में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। यहां बिना चढ़ावा चढ़ाए कोई काम सम्भव नही है। नया मामला निगोही नगर पंचायत का है। यहां 160 लोगों के डूडा विभाग से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुए है।
जैसे ही 160 लाभार्थियों की स्वीकृत लिस्ट डूडा विभाग में शासन द्वारा प्राप्त हुई। वैसे ही डूडा विभाग के कमर्चारियों ने दलालों को लिस्ट सौंप दी। दलालों ने लाभार्थियों के घर पहुंचकर उनके आधार कार्ड व बैंक पास बुक लेकर कहा कि तुम लोगों का आवास स्वीकृत होने जा रहा है खाते में 50 हजार रुपये आयेंगे और इसके बदले दलालों ने सभी से 10 हजार से लेकर 5 हजार रुपये जन सेवा केंद्र से निकलवाकर ले लिए। जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है। कि डूडा विभाग के कर्मचारियों व दलालों के माध्यम से आवास स्वीकृत के नाम पर बसूली की जा रही है। जब इस सम्बंध में परियोजना अधिकारी अतुल पाठक से सम्पर्क किया तो उनका फोन स्विच ऑफ था।