- जलालाबाद। ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालाबाद पर हुई बैठक में ब्लॉक भर के स्कूलों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज प्रधानाध्यापको ने प्रतिभाग किया।जिसमें गत माह किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं शासन स्तर से आने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन पर समीक्षा की गई।खंड शिक्षा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने 19 पैरामीटर,नवीन छात्र छात्राओं के प्रेरणा पोर्टल पर नामांकन, विद्यालय में नामांकन बढ़ाने के लिए किए जा रहे कार्य,आदि बिंदुओं पर समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान उन्होंने बताया कि इस सत्र में पिछले वर्ष के मुकाबले विद्यालयों में 20 प्रतिशत अधिक नामांकन कराने का लक्ष्य रखा गया था।
जिसको अधिकतम विद्यालयो ने पूरा कर लिया है।जबकि कुछ विद्यालय शेष रह गए हैं उनको अतिशीघ्र लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय स्टाफ घर घर जाकर बच्चों की स्थिति का पता करें और अगर उनकी आयु पढ़ने लायक है तो निकटतम सरकारी विद्यालय में उनका प्रवेश सुनिश्चित कराएं इसके लिए पूर्व में बाल गणना कराई गई है उसमें जो बच्चे निकल कर आए हैं उनका शत-प्रतिशत नामांकन विद्यालय में हो। निरीक्षण के दौरान अगर कहीं कमी पाई जाती है इसके लिए संबंधित विद्यालय स्टाफ जिम्मेदार होगा।इसके अलावा विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं समय से प्रार्थना सभा हो जिसमें योग के माध्यम से बच्चों के मानसिक विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाए।इसके अलावा शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए विद्यालय स्तर से विशेष कार्य योजना बनाई जाए और उस पर अमल किया जाए।उन्होंने कहा कि जलालाबाद ब्लाक को प्रेरक ब्लॉक बनाने के लिए जितनी भी मेहनत की जा सकती है उतनी मेहनत सब मिलकर करें जिससे परिषदीय विद्यालय अपने उद्देश्य में सफल हो और ग्रामीण बच्चों के शैक्षिक स्तर को ऊंचा उठाकर एक नया आयाम दे।इस दौरान प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक,एआरपी,संकुल शिक्षक,बैंक प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।