- अल्हागंज। मान्यता या गैर मान्यता के संचालित हो रहे क्षेत्र के स्कूलों में से 4 विद्यालयों को जांच करने के लिए भेजेंगे नोटिस में एक विद्यालय ने स्कूल नाम परिवर्तन होना बताया है। बाकी कि जांच चल रही है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कस्बे में चल रहे प्राईवेट विद्यालयों की मान्यताएं चेक करने के लिए खण्ड शिक्षाधिकारी के कार्यालय से चार विद्यालयों को अपनी मान्यताएं चेक कराने के लिए मान्यता के साथ साथ अन्य कागज मांगे गये थे। जिसमें सीताराम जूनियर हाईस्कूल अल्हागंज ने अपनी इग्लिश मीडियम के मान्यता के कागज दिखाते हुए उसका नाम परिवर्तन कर दक्ष इंटरनेशनल स्कूल अल्हागंज बताया है। खण्ड शिक्षाधिकारी जलालाबाद डा० सुनील कुमार ने बताया कि सीताराम जूनियर हाईस्कूल के द्वारा पत्र देकर बताया गया है कि विद्यालय के नोटिस जबाब में एक विद्यालय की मान्यता इग्लिश मीडियम दिखाकर उसे दक्ष के नाम से परिवर्तन किया गया है। साथ ही बताया गया कि उसके कागज परिवर्तन के जल्द उपलब्ध करा दिये जाऐगे। वही दक्ष इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि विद्यालय को परिवर्तन किया गया है। परिवर्तन के लिए वह लखनऊ सचिवालय मे कागज जमा कर चुके है। दो चार महीने के अंदर नाम परिवर्तन हो जाऐगा। वही कुछ अन्य लोगो का कहना है कि कमेटी आदि के नाम परिवर्तन होते है। विद्यालय का नाम परिवर्तन नहीं होता है। अब देखना यह है कि अभिभावकों की नजर मे परिवर्तन होता है यहां विद्यालय के नाम में परिवर्तन होता है। फिलहाल अन्य तमाम चल रहे विद्यालयों पर संकट अभी भी मडरा रहा है। वही छोटे मोटे चल रहे विद्यालयों के प्रबंधक अपनी अपनी जुगाड़ मे लगे हुए है। वही कुछ अभिभावकों का यह भी कहना है। कि अल्हागंज के कुछ विद्यालय में उनके प्रबन्धकों द्वारा विद्यालय की विल्डिग को गेस्ट हाउस बना लिया गया है। जोकि शासन के निर्देशों के विरूद्ध है।