- शाहजहांपुर। जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस के अवसर पर तहसील पुवायां में फरियादियों समस्याएं सुनी कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई (शारदा नहर) तथा ए.एम.ए. जिला पंचायत के अनुपस्थित होने पर जवाब तलब करने के निर्देश दिए।
संपूर्ण समाधान तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक एस आनंद तहसील पुवायां पहुंचे, तहसील परिसर में अधिक संख्या में फरियादियों ने जिलाधिकारी को अपनी समस्याएं सुनाई, संपूर्ण समाधान तहसील दिवस पर अधिक शिकायतें अवैध कब्जा एवं फसल कटाई, निराश्रित पशु, दहेज उत्पीड़न, गुंडागर्दी, मारपीट तथा दबंगई सहित अन्य प्रकरणों से संबंधित कुल 177 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से 9 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसके साथ ही कुछ शिकायतें अधिकारियों द्वारा काम में लापरवाही दिखाने एवं टाल मटोल करने से भी संबधित प्राप्त हुई। जिस हेतु जिलाधिकारी ने प्राप्त होने वाली शिकायतों का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की प्रकरण को जल्द से जल्द निस्तारण करें, जनता द्वारा प्राप्त होने वाली शिकायतों महिलाओं के उत्पीड़न अवैध कब्जा जैसी शिकायतों पर संबंधित अधिकारी तत्काल संज्ञान लें तथा उनका निस्तारण जल्द से जल्द करें अन्यथा की स्तिथि में संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्य में शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि तहसील स्तर पर अधिकारियों द्वारा कार्य में ढिलाई ना बरती जाए। गुंडागर्दी, दबंगई, मारपीट तथा अवैध रूप से कब्जा किए जाने की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने कहां की पुलिस प्रशासन इस पर सख्त कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने गुंडागर्दी, दबंगई करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि गुंडागर्दी, दबंगई करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील स्तर पर शिकायतों के निस्तारण हेतु स्पेशल कैंप लगाया जाएगा जिसमें अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदि अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी गौतम, उप जिला अधिकारी सुशांत श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी पवन सिंह, जिला वन्य अधिकारी आदर्श कुमार, परियोजना निदेशक जिला विकास अभिकरण अवध राम, तहसीलदार पुवायां धर्मेंद्र पाण्डे तथा नायब तहसीलदार आशीष कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।