- शाहजहांपुर। परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा पांच सूत्री मांग पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। संघ के जिला मंत्री देवेश वाजपेई के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारी बीएसए से मिले। इस दौरान श्री बाजपेई ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के डाक्यूमेंट्स अपलोड ना होने के कारण वेतन रोकने का आदेश किया गया है। जबकि अनेक शिक्षकों के अंकपत्र और प्रमाण पत्र एक में ही हैं जो कि अलग-अलग अपलोड नहीं किए जा सकते हैं। अनेक शिक्षकों का विद्यालय में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार बच्चों का विद्यालय में नामांकन न करवाने के कारण वेतन रोकने के आदेश दिए गए हैं।
जबकि सभी शिक्षक पूर्ण निष्ठा व लगन से नामांकन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रयासरत हैं। किसी शिक्षक शिक्षिका का वेतन न रोका जाए। जनपद के विभिन्न विकास खंडों के अनेक शिक्षक शिक्षिकाओं के चयन वेतनमान स्वीकृत हेतु आवेदन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में काफी समय से लंबित है। चयन वेतनमान स्वीकृत आदेश जारी किए जाये। जनपद के अनेक शिक्षक की शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विभिन्न प्रकार के अवकाश आवेदन पत्र मानव संपदा पोर्टल पर किए लेकिन कई खंड शिक्षा अधिकारियों के स्थानांतरण हो जाने के कारण वह अवकाश स्वीकृत नहीं हो पाए। जिससे उन शिक्षक शिक्षिकाओं का वेतन बाधित हो सकता है। अतः सभी अवकाश को स्वीकृत करने का आदेश करें मध्यान्ह भोजन का जनपद में ग्रीष्मावकाश के दौरान सोशल ऑडिट सोना है जो कि ग्रीष्मावकाश के उपरांत किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनीश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल प्रजापति, यशपाल सिंह, राजकुमार तिवारी, नितिन मिश्रा, अश्वनी अवस्थी, आदेश सिंह आदि शिक्षक प्रतिनिधि थे।