--परमिट व फिटनेस के बिना दौड़ रही थी स्कूली बसे
- शाहजहाँपुर। एआरटीओ ने चैकिंग अभियान चलाकर वाहनों के चालान काटे। ए.आर.टी.ओ. (प्रवर्तन) शान्ति भूषण पाण्डेय ने बताया कि विभिन्न अभियोगों में 16 स्कूली वाहनों के चालान किये गये है। जिसमें गरवा पब्लिक स्कूल, गुरूतेग बहादुर स्कूल, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, राना पब्लिक स्कूल, आर.एल.डी. पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल की बसे शामिल है।
उन्होने बताया कि यह चालान पुवायां तथा बण्डा क्षेत्र में किये गये है। जिन बसो के चालान किये गये है उनमे से कई बसो का फिटनेस नही था या फिर परमिट न होने पर इन बसो का चालान किया गया है। शान्ति भूषण पाण्डेय ने बताया कि चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर शुक्रवार को राज्य सड़क परिवहन निगम के वर्कशाप पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चालकों/परिचालकों को कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने, सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय से अस्पताल पहुंचाने में मदद करने गुड सेमेटेरियन (नेक आदमी) तथा अन्य निर्देश दिये गये। इस अवसर पर एम.पी.सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एच.एल. वर्मा, यात्री कर अधिकारी संजीव निगम एसएसआई परिवहन निगम एवं चालक/ परिचालक उपस्थित रहे।