Type Here to Get Search Results !





 




डीएम ने वैक्सीनेशन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया

  • शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी ने जनपद के नगरीय क्षेत्रों में संचालित कोविड- 19 वैक्सीनेशन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनीता आगंनबाड़ी सेन्टर, ताजू खेल स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र पर एक काउन्टर संचालित पाया गया। जिस पर ए.एन.एम. ममता एवं आगनबाडी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री द्वारा टीकाकरण का कार्य किया जा रहा था। निरीक्षण के समय तक कोवी- सील्ड की कुल 11, बूस्टर डोज की कुल 12 तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कुल 02 इस प्रकार वैक्सीनेशन केन्द्र पर मात्र 25 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ था। 

जिलाधिकारी ने कहा कि कम संख्या में वैक्सीनेशन होना कार्य में बरती जा रही शिथिलता एवं लापरवाही को प्रदर्शित करता है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी नगर क्षेत्र को निर्देशित किया कि वह स्वयं प्रतिदिन वैक्सीनेशन केन्द्रों को भ्रमण कर वैक्सीनेशन कार्य को गति प्रदान करें साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वह वैक्सीनेशन केन्द्र पर प्रत्येक कोटेदार को वैक्सीनेशन कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित करें। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सुनीता आगंनबाड़ी सेन्टर, हददफ चौकी पर स्थित वैक्सीनेशन केन्द्र का निरीक्षण किया। केन्द्र पर एक काउन्टर संचालित पाया गया, निरीक्षण के समय तक कौवी-सील्ड की कुल 10 एवं बूसटर डोज की कुल 02 तथा 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कुल 04 इस प्रकार वैक्सीनेशन केन्द्र पर मात्र 16 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन हुआ था। वैक्सिीनेशन हेतु उन्होंने तेजी लाने के निर्देश दिये। उक्त के सम्बन्ध मे उन्होने चिकित्साधिकारी, नगर क्षेत्र को निर्देशित किया कि वह स्वयं प्रतिदिन टीकाकरण केन्द्रों का भ्रमण करें और टीमों को घर-घर भेजकर शतप्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वह समस्त कोटेदारों/आगनबाड़ी कार्यकत्री को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वह टीकाकरण कार्य में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण केन्द्र पर लाकर शत-प्रतिशत् टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C