--नेपाल के किसानों को दिए कृषि से आय बढ़ाने के गुर
- शाहजहाँपुर। प्रगतिशील किसान एवं भाजपा नेता कौशल मिश्रा को महाकाली शुगर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड बेलारी कंचनपुर नेपाल ने वहाँ के किसानों को गन्ना की उन्नत किस्म की खेती के गुरू देने हेतु आमंत्रित किया। कौशल मिश्रा ने अपने 30 वर्षों के अनुभवों एवं प्रयोगों को नेपाल के किसानों के समक्ष साझा किया। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भारत जैसे महान राष्ट्र के उत्तर प्रदेश राज्य के शहीदों के जनपद शाहजहाँपुर में लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आय दोगुनी करने का सपना गन्ना के नित नए प्रयोगों के माध्यम से कर रहे है।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय नेपाल यात्रा के दौरान उन्होंने देखा कि नेपाल में बीज 90 कुंटल प्रति हेक्टेयर पड़ता है। जबकि हम सिंगल बड का प्रयोग करके 20 से 25 कुंटल का प्रयोग करते हैं। किसानों से वार्ता करने के दौरान बताया कि उत्पादन 600 कुंटल प्रति हेक्टेयर होता है तो वह आश्चर्य में पड़ गए। कौशल मिश्रा ने यह भी महसूस किया कि नेपाल में अधिकांश कार्य मजदूरों पर निर्भर है। इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा विकसित की गई मशीनों को वीडियो व चित्र के माध्यम से दिखाया तो नेपाल के किसानों ने काफी प्रशंसा की। चीनी मिल प्रशासन ने कहा नेपाल में नवाचार की शुरुआत होगी। उन्होंने बताया कि चीनी का मूल्य 56 प्रति किलो है। परता भारत से डेढ़ प्रतिशत कम है। गन्ना प्रजाति कम होना इसकी वजह है। गन्ना प्रजाति मशीनीकरण उत्पादन बृद्धि रोग खाद आदि तकनीकों पर अपने विचार रखे। चीनी मिल महाप्रबंधक रणवीर कुमार गुप्ता ने प्रशस्ति पत्र नेपाली टोपी लगाकर सम्मानित किया। साथ ही आग्रह किया कि पुनः हमारे देश में पधार कर भारत के किसानों की भाँति नेपाल के किसानों की खुशहाली हेतु अपना योगदान दें। इस पर कौशल द्वारा कहा गया कि नेपाल से प्रभु राम का रिश्ता रहा है तो यह मेरी माता सीता का मायका है हमे जब भी अवसर प्राप्त होगा वह यहां आना चाहेंगे। चीनी मिल को फायदा हो किसान खुशहाल हो भारत की ओर से ऐसी शुभकामनाएं देते है। 14 एवं 15 अप्रैल को सीमा पार नेपाल की यात्रा कर लौटे कौशल मिश्रा को उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी। इस अवसर पर भूपिंदर सिंह भन्नू, विनीत मिश्रा, शहजाद खां, धर्मेन्द्र दीक्षित, संदीप मिश्र, सुभाष अरोरा, प्रदीप मिश्र, वीरेंद्र सिक्का, गौरव मिश्र, अनिल तिवारी, सर्वेश मौर्या, सुरजीत कुमार, मानिल वाजपई आदि मौजूद रहे।