- शाहजहांपुर। जिला गन्ना अधिकारी ने रोज़ा चीनी मिल गेट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जिल गन्ना अधिकारी खुशीराम ने उपस्थित किसानो को बताया गया कि वह गन्ना बीज को शोधन करने के बाद ही बुवाई करे। चीनी मिल मे बीज शोधन की व्यवस्था किसान हित मे की गयी है। इस वर्ष 20000 कु. बीज का शोधन करने का लक्ष्य चीनी मिल द्वारा रखा गया है।
वर्तमान समय गन्ना बुवाई के लिये सर्वोत्तम समय है। जनपद के किसान बहुत तेजी से गन्ना बुवाई कर रहे है। बीज शोधन से तैयार नर्सरी से रोग रहित बीज का उत्पादन होता है। बीज शोधन की व्यवस्था रोज़ा, निगोही एवं मकसूदापुर मे निशुल्क है। वैसे भी किसानो को प्रत्येक 3 वर्ष मे बीज बदलाव कर देना चाहिये। बुवाई हमेशा एक आँख के टुकड़े से ही करनी चाहिये जिससे जमाव ठीक होता है। बोने के लिये एक ही किस्म के स्थान पर कई किस्मो का गन्ना बोना चाहिये। खेत मे हमेशा संतुलित उर्वरको का ही प्रयोग करना चाहिये। मृदा परिक्षण के बाद ही खाद एवं उर्वरको का प्रयोग करे। बुवाई के एक महीने के बाद हल्की सिंचाई करके अंधी गुड़ाई कर देना चाहिये जिससे अधिक जमाव हो जाता है। यदि खेत मे अधिक खरपतवार है तो 2, 4-डी नामक खरपतवार नाशी की 2 किलो ग्राम की मात्रा को 600-800 ली. पानी मे घोल कर छिड़काव करे। ऐसा करने से चौड़ी पत्ती के खरपतवार नष्ट हो जाते है। गर्मियों मे 15-20 दिन के अंतराल पर सिचाई करते रहे। निरीक्षण के दौरान डॉ. सुनील कनौजिया ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रोज़ा मुनेश पाल रोज़ा चीनी मिल के इकाई प्रमुख, बृजेश शर्मा अधिशाषी अध्यक्ष रोज़ा चीनी मिल व अन्य लोग उपस्थित रहे।