स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली नगर मे दिन रात कारोबार कर रही है और कही कही तो जेसीबी मशीन से खोदाई का कार्य तेजी से जारी है दिन रात ट्रैक्टर ट्रालियां खुलेआम सड़कों पर फर्राटा भरती नजर आ रहीं हैं ।दरअसल हम बात कर रहे हैं जनपद शाहजहांपुर के जलालाबाद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत अल्हागंज कस्बें की। यहां खनन माफिया बेखौफ होकर सड़क किनारे आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्राली के साथ दिन रात अवैध रूप से खनन कर रहे हैं।अवैध खनन को लेकर जिले के खनन अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं लगा, वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया अवैध रूप से खनन करा रहे हैं। अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली सड़क पर फर्राटा भरते हुए नजर आ रहीं हैं, लेकिन जिम्मेदारों को इसकी कोई परवाह नहीं है। तहसील प्रशासन भी जानबूझकर खामौश बैठा हुआ है। यह सब जानकारी होने के बाद भी अवैध खनन का कारोबार दिन रात तरक्की कर रहा है। 100 रूपये ट्राली के रेट मे मिट्टी और 3000 मे बालू की सप्लाई हो रही है।
अल्हागंज में तेजी से चल रहा अवैध खनन खनन माफिया के हौसले बुलंद विभाग नहीं कर रहा कोई कार्रवाई
Saturday, March 26, 2022
0
अल्हागंज। प्रदेश की योगी सरकार खनन माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करने की बात लगातार करती रही है और कर भी रही है लेकिन इसके बावजूद खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध रूप से खनन करा रहे हैं।