Type Here to Get Search Results !





 




एमएलसी चुनाव में सभी बूथों पर सीसीटीवी की व्यवस्था व वीडियोग्राफी कराई जाएगी


  • शाहजहाँपुर। कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में डीएम की अध्यक्षता में पीलीभीत-शाहजहाँपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र-2022 के मतदान व मतगणना की तैयारी हेतु पीलीभीत-शाहजहाँपुर स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी से डॉ सुधीर व समाजवादी पार्टी से अमित कुमार एवं दो निर्दलीय प्रत्याशी विश्व दीपक व नज़मा बेग़म कुल 04 प्रत्यासी हैं।

डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि 09 अप्रैल दिन शनिवार को मतदान प्रस्तावित है तथा 12 अप्रैल दिन मंगलवार को मतगणना होगी। उन्होने सभी प्रत्याशियों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने व शांतिपूर्ण मतदान में सहयोग देने को कहा व बताया कि सम्पूर्ण प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शिता से सम्पन्न होगी तथा प्रत्याशियों से कहा कि वो कोई ऐसा आचरण, व्यवहार या आपत्तिजनक बयान या कार्य न करें जिससे क़ानून व्यवस्था या सामाजिक सदभाव खराब हो। उन्होंने बताया कि किसी भी मतदाता को सहायक अपरिहार्य परिस्थितियों में ही पूरी जांच के बाद ही दिया जाएगा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी ने बताया कि उक्त निर्वाचन के लिए शाहजहाँपुर के लिए 18 व पीलीभीत में 09 इस प्रकार सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में कुल 27 मतदेय स्थल निर्धारित हैं। जिन पर कुल 4193 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।मतदान शांतिपूर्ण, पारदर्शी व व्यवस्थितरूप से सम्पन्न कराने को जनपद को 09 ज़ोन व 18 सेक्टर में बांट कर उनके लिए जोनल एवं स्टेटेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। सभी बूथों पर सीसीटीवी की व्यवस्था व वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सभी मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 28-03-2022 को व द्वितीय प्रशिक्षण 05-04-2022 को होगा। श्री द्विवेदी ने बताया कि विधानपरिषद चुनाव में मतों की गणना वरीयता प्राप्त वोट से होनी है, पहले प्रथम अधिमान की गणना होगी यदि जरूरत पड़ी तो दूसरी वरीयता की गिनती की जाएगी इस प्रकार मतगणना की पूरी विधि व प्रक्रिया को प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को उदाहरण देकर समझाया गया जिससे कि मतगणना के समय कोई संदेह की स्थिति न रहे।सम्पूर्ण प्रक्रिया पर नजर रखने को एक कंट्रोलरूम बनाया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मतदेय स्थल के 200 मीटर तक का क्षेत्र प्रतिबंधित रहेगान कोई भीड़ इकट्ठी होने दी जाएगी। कोई भी मतदाता अपने वाहन को मतदेय स्थल तक नही लेजा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ पर 2 महिला सिपाही, 5 होमगार्ड व पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल रहेगा जो भी शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करेगा। उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रामसेवक द्विवेदी मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह एवं अन्य अधिकारियों सहित प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C