- शाहजहांपुर। स्वाधीनता के 75 वर्ष और मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के आयु के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 फरवरी से 3 मार्च तक एसएस कॉलेज में अमृत महोत्सव और मुमुक्षु महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध संत पूज्य विजय कौशल जी महाराज की राम कथा और डॉ. अनामिका जैन अंबर का कवि सम्मेलन है।
पण्डाल की साज सज्जा हेतु आज बड़े पैमाने पर रंगोली बनाने तथा स्थानीय कला के प्रदर्शन हेतु विभिन्न कलात्म वस्तुओं को बनाने का काम प्रारंभ कर दिया गया। इस हेतु चित्रकला विभाग द्वारा डॉ. अर्चना गर्ग के निर्देशन में एक रंगोली कार्यशाला तथा डॉ. विनीता राठौर के निर्देशन में गृह विज्ञान विभाग द्वारा हस्तकला कार्यशाला का प्रारम्भ किया गया। दोनों कार्यशाला का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक वरिष्ठ शिक्षक डॉ. आदित्य कुमार सिंह, डॉ. मीना शर्मा, डॉ. शालीन कुमार सिंह, डॉक्टर संदीप अवस्थी , डॉ. नमिता शुक्ला, डॉक्टर गौरव सक्सेना, डॉ. आलोक मिश्रा, डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. विनीता राठौर, डॉ. अंजू अग्निहोत्री, डॉक्टर शिशिर शुक्ला, डॉक्टर आदर्श पांडे, डॉ. गौरव सक्सेना , डॉ. संतोष प्रताप सिंह, डॉ. धर्मवीर सिंह, डॉ. दीपक सिंह, डॉ. रूपक श्रीवास्तव, डॉ. कविता भटनागर, डॉ. प्रतिभा सक्सेना, डॉ. नमिता शुक्ला, उत्कर्ष ललित कला अकादमी की सचिव डॉ. स्मिता तिवारी, फ्यूचर इंस्टिट्यूट बरेली के राजीव गुप्ता तथा शंकर मुक्त विद्यापीठ के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।