Type Here to Get Search Results !

जिला गन्ना अधिकारी ने पौधशाला प्लाट एवं पौधशाला का निरिक्षण किया


  • शाहजहांपुर। जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना विकास परिषद निगोही के ग्राम सिमरिया, रामपुर नयागॉव, सतवां एवं रामपुर बसंत में गन्ना विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत स्थापित आधार पौधशाला प्लाट एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत स्थापित प्रदर्शन प्लाट का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान सर्वेश कुमार ज्येष्ठ गन्ना विकास निरिक्षण निगोही, रूप लाल निगोही चीनी मिल, इलियास गाजी, रमन पाल गन्ना पर्वेक्षक निगोही चीनी मिल, किसान बलकार सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

नया गॉव के किसान सुखविंदर सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत गन्ना मसूर बोया है। उनके द्वारा बताया गया कि गन्ना बोने में जो लागत आती है वह मसूर की पैदावार से निकल आएगी। उनके द्वारा गन्ने की नवीन विकसित गन्ना किस्म कोशा 013235 की बुवाई ट्रेंच विधि से की गयी है। जिससे लगभग 1500 कु.प्रति हे.बीज मिलेगा। इसी प्रकार ग्राम सिमरिया के किसान गुलाम गौस खान ने बताया कि उन्होंने शरद कालीन गन्ने के साथ मे गन्ना विकास विभाग एवं चीनी मिल निगोही के सहयोग से गन्ने के साथ सरसो बोई थी। एक हे. में 10 कु. सरसो की पैदावार हुई है। ग्राम सातवां के किसान बलकार सिंह ने बताया कि उनके द्वारा गन्ने के साथ आलू, मूली, टमाटर एवं प्याज़ लगाया गया है। सहफसली खेती से काफ़ी फायदा हुआ है। खेती की पूरी लागत सहफसली से निकल आती है तथा गन्ना की फसल बोनस के रूप मे मिल जाती है। जनपद में इस वर्ष 8000 हे. मे ट्रेंच विधि से बुवाई के साथ सहफसली का लक्ष्य रखा गया है। सभी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षकों एवं सर्किल इंचार्ज को शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही बसंत कालीन गन्ना बुवाई मे ही जनपद मे 100 आदर्श गन्ना प्लॉटों का भी चयन किया जाना है जो किसान ट्रेंच विधि से बुवाई करते है, सहफसली लेते है, ड्रिप से सिचाई करते है, पेड़ी प्रबंधन मे पेड़ी प्रबंधन यन्त्र का प्रयोग करते है तथा गन्ने की पत्ती को ज़मीन मे मिलाने के लिये ट्रैश मल्चर का प्रयोग करते है उनको आदर्श गन्ना प्लाट मे चयन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C