- अल्हागंज। क्षेत्र मे फर्जी तरीके से चलने बाले आधार केंद्र पर क्षेत्रीय लोगो के डाक्यूमेंट्स व फिंगर के दुरूपयोग होने की आशंका के चलते नस्मा ने केद्र की जांच कराने की मांग सहित जनहित मे सरकारी आधार केंद्र की मांग की है।
प्रधानमंत्री पोर्टल पर दर्ज मांग में राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष अमित वाजपेयी ने बताया कि जनपद शाहजहांपुर के कस्बा अल्हागंज के साहबगंज स्थित लोकेद्र आधार केंद्र पर आधार अपडेट कार्य के लिए 50 रूपये की रशीद देकर 300 रूपये बसूले जा रहे 30 अप्रैल को सचिन मिश्रा पुत्र अजय मिश्रा सहित कई लोगो से आधार अपडेट के नाम से तीन तीन सो रूपये लिए गये ऐसा कई महीनो से चला आ रहा जब इस आधार केंद्र की जानकारी सीएससी जिला मेनेजर विपुल कुशवाहा से की गयी तो उन्होने बताया कि लोकेद्र की आईडी 15 दिन पूर्व शिकायत पर ब्लाक कर दी गयी थी। दूसरी आईडी के लिए फाइल पडी हुई है। जब केंद्र पर कई लोगो ने बात की तो पता चला लोकेंद्र आधार केंद्र पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा केंद्र पर आईडी द्वारा आधार अपडेट सहित अन्य कार्य कर रहा है जिसमे कई लोग शामिल है। बाहरी फर्जी आईडी पर इस लोकेशन पर होने बाले कार्य को कर क्षेत्रीय पब्लिक से अवैध धन बसूली की जा रही है। इसके साथ ही आईडी ब्लाक होने के बाद भी लगातार कार्य करने के चलते यही है कि इसमे कही न कही सीएस सी जिले के अधिकारी भी इस खेल मे शामिल है और उनके ही संरक्षण मे यह केद्र पर फर्जी कार्य लगातार किये जा रहे है। अध्यक्ष ने बताया क्षेत्रीय लोग बहुत भोले है खास कर महिलाए जिनसे इस केंद्र पर बार बार फिंगर लगाकर फर्जी आईडी का उपयोग कर कार्य किये जा रहे है। अंदेशा ही की पब्लिक के कागजों का भी दुरपयोग किया जा रहा है। इसलिए लोकेद्र आधार केंद्र की संपूर्ण जांच के साथ मे सीसीटीबी की भी जांच आदि जांच कर फर्जी आईडी चलाने बालो के विरुद्ध जनहित में कार्यवाही करवाने की मांग की गयी है। साथ ही जनता की सहूलियत के लिए क्षेत्र में सरकारी आधार सेंटर की भी व्यवस्था करवानेकी मांग की है।