Type Here to Get Search Results !

ऐसे महान विभूति को इस तरह भी याद किया जाता

 


जन्मदिवस पच्चीस दिसंबर मनाया

 जाता ,अटल जी का जब जनम दिवस आता ।

ऐसे महान विभूति को इस तरह भी

 याद किया जाता ।

पल पल श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता ।

ऐसे थे अटल हमारे जिन पर  सब 

वारे वारे।

आपकी प्रतिभा का बोलबाला 

जीवन लुटा दे सारा मतवाला ।

आपकी वाणी देती खुशहाली 

अटल की जब करते रखवाली ।

मतवाले उपदेशों में देश झूमता

द्वेषों में ।

होता जब परिवेश है गोया कि 

सब दरवेश है ।

पदम विभूषण सम्मान पाया अटल ने 

अमर ,अचल कहलाए ध्रुव तारा 

धरती का ।ऐसे महापुरुष का 

खिताब पाया ।

नेता के परिवेश में धर्म ,कर्म निभाया

 अटल ने।

ऐसे थे अटल हमारे जिन पर सब

 वारे वारे।

सच्चाई गुणों की मुकम्मल खान है 

महत्वकांशी अटल जिनका नाम है ।

जौहर जिसका हथियार मेहनत हौसला यार है ।

ऐसे थे अटल हमारे जिनपर सब वारे वारे।


मौलिक अप्रकाशित स्वरचित 

डॉ संजीदा खानम शाहीन ✍️🌹

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C