-
-प्रशासन नहीं करा रहा है सही, लोगों को सता रहा चोरी का डर
---लाखों रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पिछले कई महीनों से पड़े बंद
- अल्हागंज। कस्बें में सुरक्षा की दृष्टि से लाखों रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पिछले कई महीनों से बंद पड़े हैं। स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन की ओर से कस्बे के प्रमुख चौराहे सहित सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जिनका कंट्रोल रूम पंचायत कार्यालय में स्थापित किया गया था, लेकिन अब पिछले कई महीनों से सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं यही नही कैमरों की कैबिले खराब हो गयी है कैमरे उल्टे लटक गये है। कस्बे में कई बार बाइक चोरी सहित अन्य घटनाएं होने पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से जानकारी ली गयी। लेकिन अब यह संभव नही है। नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कैमरो की अनदेखी के कारण सभी कैमरे खराब हो गये है अब लोगो को डर लगने लगा है।
वारदातों का खुलासा करने में सीसीटीवी अहम कई वारदातों का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरे वरदान साबित हुए हैं। इलाके में जगह-जगह हर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होकर ही हर व्यक्ति या हर वाहन को गुजरना पड़ता है। जिससे कस्बे में होने वाली हर प्रतिक्रिया पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहती है। इस दौरान किसी भी घटना या वारदात को अंजाम देने वाला अपराधी या किसी घटना दुर्घटना में फरार होने वाला वहां भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है, जिससे पुलिस को अपराधियों का खुलासा करने और किसी घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले वाहन को आसानी से सीसीटीवी फुटेज की मदद से चिन्हित करके पकड़ा जाता है, लेकिन अब स्थानीय पालिका प्रशासन के लापरवाही के चलते खराब हालत में पड़े सीसीटीवी कैमरों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
कुछ दिन ही चले वाई-फाई नेटवर्क
वही नगर की सुविधा के लिए बस स्टेशन के साथ चौराहे पर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा वाई-फाई नेटवर्क लगाया गया था कुछ दिन तो नगर वासियों ने वाई-फाई नेटवर्क का आनंद लिया उसके बाद इंतजार देखते देखते काफी समय हो गया अब कोई भी वाई-फाई नेटवर्क काम नहीं करता जब सीसीटीवी कैमरे वा वाई-फाई नेटवर्क लगा था तो नगर वासियों में एक उमंग दिखी थी धीरे-धीरे उम्मीद कम हो गई।