- शाहजहांपुर[ जनपद की मॉडल ग्राम पंचायत भटपुरा रसूलपुर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ सहयोग संस्था के पदाधिकारियो ने मिलकर किया। भटपुरा रसूलपुर क्लव खेल मैदान में भटपुरा रसूलपुर के साथ मोहम्मदी, कांट, मिरगापुर, जहांनपुर, कोरो कुइया, शिशोर नासिर, ओसीएफ शाहजहांपुर, बरबर, अकवरिया टिसुआ, आजमगढ़, लखनऊ, महानंदपुर और भीरा पलिया से खेलने के लिए 14 टीमे एकत्रित हुई।
ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने सभी टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत ही महत्व है। शरीर से बढ़कर कुछ नहीं है हमारा सबसे सच्चा मित्र, सबसे सच्चा साथी हमारा शरीर ही है और बाकी सब इसके बाद हैं। इसीलिए सभी लोग प्रतिदिन व्यायाम अवश्य करें और ज्यादा से ज्यादा खेल खेले। खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। सहयोग संस्था के संरक्षक एडवोकेट शाहनवाज़ खान ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। और संस्था के उपाध्यक्ष शिवम वर्मा ,सचिव सैय्यद अनवर, सचिव विकास सक्सेना ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम में आयोजक समर, सनाबिल, हफीज खां, यासीन, चांद बाबू, मोनिस, लताफत खां, शब्बू अली, आसिफ, फरहान, मुजम्मिल, शबनूर ,ताबिश, सोवेन्द्र सिंह, तनवीर खां, ताहिर खां, अफ्फान मालिक आदि के साथ सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।