Type Here to Get Search Results !

लगे जो बच्चों का दरबार


 लगे जो बच्चों का दरबार 


लगे जो बच्चों का दरबार ,

हुआ करेगा फिर तो हरदम ,

मन मर्जी का फिर व्यवहार ।।

लगे जो बच्चों का दरबार ।


नहीं लड़ाई ना कोई झगड़ा ,

नहीं कष्ट पहुंचाएंगे ।

 प्यार करेंगे एक दूजे को ,

आगे बढ़ते जाएंगे ।

मंत्री मुखिया स्वयं बनेंगे ,

न्याय करेंगे बारंबार  ।।

लगे जो बच्चों का दरबार ।


राग द्वेष का भेद न होगा ,

छोटा बड़ा ना होगा कोई ।

 सब मिलकर हम काम करेंगे ,

देश का ऊंचा नाम करेंगे ।

बने हमारी ही सरकार ।।

लगे जो बच्चों का दरबार ।


लक्ष्य हमारे पूरे होंगे ,

मनमर्जी का खाएंगे  ।

समय-समय पर पढ़ना लिखना ,

सबको आदर्श दिखाएंगे ।

होगा अपनापन का प्यार । ।

लागे जो बच्चों का दरबार ।


राष्ट्र हितेषी कार्य करेंगे ,

 राष्ट्र धर्म अपनाएंगे ।

 जाति वंश सब राष्ट्र हमारा,

 गीत खुशी के गाएंगे। 

 संपूर्ण राष्ट्र मेरा परिवार ।।

लगे जो बच्चों का दरबार ।


ये अनजान अनोखे बच्चे ,

 राष्ट्र धर्म का ध्यान करें ।

जाति धर्म के व्यवहारों से ,

हरदम हर पल रहे परे ।

 जन्म मिले भारत हर बार ।।

लगे जो बच्चों का दरबार। 


स्वरचित व मौलिक 

डॉक्टर आर बी पटेल "अनजान" 

शिक्षक व साहित्यकार

 रेडियो दूरदर्शन गीतकार

 बजरंग नगर कॉलोनी छतरपुर 

मध्य प्रदेश 975515016

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C