Type Here to Get Search Results !





 




हाईवे के डीवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइट चालू करवाने तथा रेडियम संकेतांक की मांग


 --राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने लिखा केंद्रीय मंत्री को पत्र---

  • अल्हागंज। मौसम मे हो रहे परिवर्तन व सुबह हल्के पड रहे कोहरे के कारण नेशनल हाईवे  NH 730 पर बने अल्हागंज कस्बे मे डिवाइडर पर आए दिन बाहन चढ रहे है। डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइट अभी भी चालू नही की गयी है जिस कारण रोशनी न हो पाने से हादसे हो रहे है। अनहोनी को बचाने के लिए राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने स्ट्रीट लाइट जलवाने तथा संकेतांक रेडियम लगवाने की मांग की है।


राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ के अध्यक्ष अमित वाजपेयी के द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भेंजे गये मांग पत्र मे बताया गया है कि जलालाबाद- फर्रुखाबाद मार्ग नगर अल्हागंज में सड़क पर डिवाइडर का निर्माण किया गया है जो निरंतर हादसों का एक उपक्रम बन गया है जिसमें आये दिन हादसे होते रहते हैं दिनांक 12 -11-2024 को डिवाइडर के आरंभ में ही एक दूध से भरा टैंकर चढ़ गया तथा दूसरे दिन एक कार और ऐसे ही कई वाहन विगत समय में एक ही प्रकार के हादसों की पुनरावृत्ति का माध्यम बन चुके हैं। उक्त स्थान पर विभिन्न प्रकार की सुविधाएं न होने के कारण इस प्रकार के हादसों का होना एक प्रकिया सी बन गई है जैसे वहां पर दूर  से दिखाई देता हुआ रेडियम संकेतांक नहीं है न ही सड़क की चौड़ाई इतनी है कि आपातकाल में वाहन चालक स्थिति को नियंत्रित कर सके। सड़क निर्माण के लगाई गई स्ट्रीट लाइट भी कभी भी नहीं जलती है जो सिर्फ और सिर्फ एक कौतुहल मात्र बनकर रह गई है। यह स्थिति सिर्फ और सिर्फ  अल्हागंज नगर की नहीं अपितु जहां पर भी इस प्रकार के डिवाइडर का निर्माण किया गया है वहां हादसों की एक श्रृंखला सी बन रही है राष्ट्रीय सोशल मीडिया संघ ने संबंधित विभाग को उपरोक्त विषय पर गहनता से जांच व कारवाई के लिए आदेशित करने की मांग की है।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C