- शाहजहांपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) शाहजहांपुर की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष विनीत कुमार गंगवार की अध्यक्षता में जिला कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज के आवास साउथ सिटी में आयोजित हुई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री हरिशंकर ने किया। बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए शोभित श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष, मोहन गंगवार जिला उपाध्यक्ष, अमित कुमार सिंह, जिला संगठन मंत्री, राघवेंद्र कुशवाहा जिला उपमंत्री मनोनीत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा वह अपने पद एवं दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करेंगे। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने कहा सभी शिक्षक यूटा को जनपद में मजबूत करने का कार्य करेंगे।
जनपद के किसी भी शिक्षक का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। यूटा इस दिशा में अपनी विचारधारा के अनुरूप कार्य कर रहा है। सभी शिक्षक यूटा से विश्वास के साथ जुड़े और सदस्यता ग्रहण करें। आज से यूटा का सदस्यता अभियान अनवरत जारी रहेगा। जनपद में अधिक से अधिक शिक्षकों को यूटा के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। जिला संयुक्त महामंत्री अवनीश सिंह ने जनपद के छूटे ब्लॉकों में यूटा की कार्यकारिणियों के शीघ्र गठन हेतु ब्लॉकों में यूटा का प्रतिनिधि नियुक्त करने की बात कही। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनीत कुमार गंगवार ने अमरोहा के गजरौला ब्लॉक में कल घटित हुई घटना पर शोक व्यक्त करते हुए आदर्श शिक्षक संजीव द्वारा अधिकारियों के उत्पीड़न के चलते आत्महत्या कर लेने के लिए मजबूर होना पड़ा जोकि शिक्षक समाज के लिए शुभ संकेत नहीं है। निसंदेह बहुत ही दु:खद और मन को व्यथित करने वाली घटना है। घटना की निष्पक्ष और न्यायिक जांच होनी चाहिए ताकि दिवंगत शिक्षक को न्याय मिल सके। अधिकारियों को शिक्षक के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही अमल में लाने से पहले उनका पक्ष जान लेना बहुत आवश्यक है जो की अपने जनपद शाहजहांपुर में भी नहीं हो रहा है। बिना स्पष्टीकरण ही नियम विरुद्ध सैकड़ो शिक्षकों पर वेतन अवरुद्ध करने की कार्यवाही कर दी जाती है। नियम विरुद्ध की गई कार्यवाही को लेकर यूटा प्रदेश के उच्च अधिकारियों को पत्र जारी करेगा ताकि शिक्षकों का उत्पीड़न रोका जा सके। जनपद के किसी भी शिक्षक का शोषण उत्पीड़न किया जाता है तो यूटा की टीम को अवश्य अवगत कराए। यूटा किसी भी शिक्षक के साथ अहित नहीं होने देगा। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, जिला महामंत्री हरिशंकर, जिला कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज, जिला संयुक्त महामंत्री अवनीश सिंह, जिला उपाध्यक्ष चंदन वर्मा, जिला उपमंत्री सीमा, जिला लेखाकार सोनपाल के अतिरिक्त राजेश कुमार लोकेश शुक्ला आदि शिक्षक मौ