-- हुल्लापुर रामगंगा किनारे किये गये गढ्ढो की पुन: विस्तार से जांच के लिए लेखपाल को दिये आदेश--
- शाहजहांपुर/अल्हागंज। क्षेत्र के हुल्लापुर रामगंगा किनारे हो रहे अवैध खनन की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर जिला खनन अधिकारी ने बुधवार को राजस्व टीम के साथ पहुच कर स्थलीय जांच की जिसके बाद लेखपाल को विस्तार से जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिये।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हुल्लापुर रामगंगा के किनारे रात्री मे काफी समय से बालू व मिट्टी का अवैध खनन का कार्य चल रहा था। जिसकी शिकायत कई बार क्षेत्रिय लोगो द्वारा पुलिस विभाग मे करने के बाद कोई कार्यवाही नही हुई यहा तक कि क्षेत्रीय पुलिस द्वारा परमीशन होने व ईट भट्टे पर मिट्टी जाने की बात कहकर मामले को दबा दिया। जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय व्यक्ति के द्वारा खनन विभाग मे भी क ई शिकायते की गयी जिसके बाद भी कार्यवाही छोडो जांच तक भी नही की गयी इसी बीच ग्राम कुडरी मंझा तथा बेलाखेडा क्षेत्र मे भी ट्रालियों से खनन की शुरूआत हो गयी रात्रि भर ट्रालिया गुजरने लगी गांव बालो ने बताया हर साल सडक का निर्माण या मरम्मत कराई जाती है पर रात को चलने बाले मिट्टी के ट्रेक्टर उसे दो माह मे ही खराब कर देते है। जिसके बाद शिकायत कर्ता द्वारा बुधवार को जिलाधिकारी को फोन पर अवैध खनन की स्थिति बताते हुए हो रहे राजस्व तथा पर्यावरण के नुकसान के बारे मे जानकारी दी। जिसके बाद जिलाधिकारी के आदेश पर जिला खनन अधिकारी अभिषेक पटेल राजस्व विभाग की टीम व तहसील दार के साथ किये गये खनन के स्थान पर पहुचे जहा उनको रामगंगा के किनारे खेतो मे हुए अवैध खनन के क ई एक गढ्ढे मिले काफी देर जांच और गढ्ढो की नाप करने के बाद क्षेत्रीय लेखपाल को वृहस्पतिवार को पुन: जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
पुलिस की ड्यूटी पर भी उठे सवाल
अवैध खनन के स्थान से कुछ ही दूरी पर हुल्लापुर चौराहे पर पुलिस की ड्यूटी दिन और रात मे लगायी जाती है इसके बाद भी रात्रि भर अवैध खनन चलता रहता है यही नही 112 डायल पुलिस के साथ अन्य पुलिस भी रात्रि गस्त पर रहने के बावजूद अवैध बालू व मिट्टी का खनन होता रहा इस पर पुलिस पर भी सवाल उठाए जा रहे है।
--अवैध खनन की सूचना मिलने पर तथा आनलाइन आई शिकायत को संज्ञान लेते हुए मौके पर जांच की गयी मौके पर मौजूद लेखपाल व तहसीलदार को खेतों के मालिक तथा गढ्ढो की नाप कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी---
अभिषेक पटेल जिला खनन अधिकारी शाहजहांपुर
क ई एक बडे बडे गढ्ढे खनन मे कर दिये गये रात्रि मे खनन होने कारण जानकारी नही हो पायी गढ्ढो की नाप कर खेतो के मालिक से जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट सौंप कर खनन माफियाओ के विरूद्ध कार्यवाही कराई जाएगी--
रोहित कुमार क्षेत्रीय लेखपाल