--असंगठित होना अत्याचार को निमंत्रण देना है : हरिशरण वाजपेयी
- शाहजहांपुर। परशुरामधाम पर ब्राह्मण समाज के द्वारा शास्त्र एवं शस्त्र पूजन का कार्यक्रम किया। जिसमें सैकड़ों ब्राह्मण समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के प्रदेश महामंत्री हरिशरण वाजपेयी ने कहा कि दुर्बल व असंगठित रहने का मतलब अत्याचार व उत्पीड़न को निमंत्रण देना है। जब तक हम सब एक नही रहेंगे हमारे समाज पर आताताई लोग अत्याचार व उत्पीड़न करते रहेंगे। युवा नेता राजकमल बाजपेई ने सबको संगठित रहने की बात कही। वही अवधेश दीक्षित ने भी संगठित रहने पर जोर दिया। बैठक की अध्यक्षता डॉ. विजय पाठक ने की सनातन धर्म को हर मुसीबत में एक होना चाहिए।
उन्होंने इजरायल युद्ध की बात याद दिलाते हुए कहा की वो 7 देशों से युद्ध लड़ रहा है और वो सबसे एक साथ मुकाबला कर रहा है हमें भी एक होना चाहिए और डटकर मुकाबला करना चाहिए। बैठक के संयोजक आलोक मिश्रा ने कहा सनातन धर्म में सबको एक करने की जिम्मेदारी ब्राह्मणों की है। बैठक में श्रीदत्त शुक्ला, सत्यदेव द्विवेदी, अजय मिश्रा, निर्विकल्प द्विवेदी, अजय मिश्रा, प्रतीक तिवारी, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री, गौरव अग्निहोत्री, संजय मिश्रा, विस्व दत्त दीक्षित, अशोक मिश्रा, आर्येंद्र मिश्रा आदि सैकड़ों ब्राह्मणों ने बैठक में हिस्सा लिया।