Type Here to Get Search Results !

दरोगा को गोली मारने वाला एनकाउंटर में ढेर


 मेरठ में 23 जनवरी की रात कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी मुन्नेश सिंह को गोली मारने वाला बदमाश शनिवार को पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया। मरने वाला बदमाश 25 हजार का इनामी है और उसे दो गोली लगी।वहीं दूसरे बदमाश नरेश को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। तीसरे बदमाश की तलाश जारी है। महज 11 दिन में पुलिस ने बदमाश का एनकाउंटर कर दिया।

23 जनवरी की रात एचआर मंडप कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में देर रात 3 बदमाशों ने मिलकर एक सेंट्रो गाड़ी को लूट लिया। सेंट्रों के ड्राइवर सोनू को असलहा के बल पर बदमाशों ने कार से उतारा और कार चोरी कर भागने लगे। कार में जीपीएस लगा था। सोनू ने तुरंत चौकी पुलिस को इसकी जानकारी दी।जानकारी पर दरोगा मुन्नेश सिंह ने कार में लगे जीपीएस के आधार पर उसे ट्रैक कराया। कार की लोकेशन मेरठ शहर में ही मिली। दरोगा टीम के साथ फौरन बदमाशों को पकड़ने चल पड़े। बदमाशों ने लिसाड़ी गेट में कार की दिल्ली की नंबर प्लेट उतारकर मेरठ नंबर की फर्जी नंबर प्लेट लगा दी।कार को लेकर घूमते रहे। लेकिन पुलिस ने बदमाशों को पकड़ लिया। एक बदमाश पुलिस की पकड़ में आ गया। उसे छुड़ाने के लिए अन्य दोनों बदमाश मारपीट करने लगे और पुलिस पर गोली चला दी। गोली दरोगा मुन्नेश कुमार सिंह को सीने में लगी आरपार हो गई। बदमाश भाग गए लेकिन गाड़ी छोड़ गए।दरोगा का पहले मेरठ फिर मैक्स में इलाज चला ऑपरेशन हुआ अब वो ठीक हैं। पुलिस ने सीसीटीवी से घटना में तीन बदमाश विनय, अनुज और नरेश सागर पहचाने गए, उनकी तलाश के लिए 3 टीमें लगी थी।3 फरवरी को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि विनय और नरेश सागर बस से आगरा भाग रहे हैं। दोनों सेंट्रो कार चोरी प्रकरण में वांछित हैं। सूचना पर पुलिस कंकरखेड़ा पहुंची और दोनों बदमाशों को पकड़कर कंकरखेड़ा थाना ले आई। जहां इनसे पूछताछ की गई।पूछताछ में दोनों ने दरोगा को गोली मारने की बात कुबूली। बताया कि उन्होंने गोली 32 बोर की सेमी ऑटो पिस्टल से मारी थी। गोली मारने के बाद पिस्टल वहीं कंकरखेड़ा के जंगेठी क्षेत्र में खेतों में छिपा दी है।पुलिस बदमाशों की निशानदेही पर पिस्टल बरामद कराने के लिए जंगेठी में ले गई। जहां बदमाश ने पुलिस को गन्ने के खेत में पिस्टल दबी होना बताया। पुलिस बदमाश को लेकर गन्ने के खेत में गई। बदमाश विनय ने वो पिस्टल दिखाई।अचानक विनय ने पिस्टल उठाई और भागने लगा। पुलिस उसके पीछे भागी तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। फायरिंग में गोली सिपाही सुमित चपराणा की बांह में लग गई। जिससे सिपाही मौके पर ही गिर पड़ा, घायल हो गया।पुलिस ने मौके पर एसओजी, क्राइम, सर्विलांस टीम को भी बुला लिया। पुलिस की तरफ से बदमाश विनय पर अपनी सुरक्षा में फायरिंग की गई। जिसमें बदमाश विनय को एक गोली सीने और दूसरी सिर में लग गई। गोली लगते ही बदमाश ढेर हो गया। हालांकि पुलिस उसे इलाज के लिए कैलाशी अस्पताल मेरठ ले गई। जहां से उसे मेडिकल रेफर किया गया। मेडिकल में डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया।विनय के दूसरे साथी नरेश से पुलिस पूछताछ कर रही है। तीसरे बदमाश अनुज की तलाश के लिए दबिश दे रही है। घायल सिपाही सुमित को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक विनय और अनुज पर 25-25 हजार रुपए का इनाम था। मृतक विनय पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें हत्या, लूट, गैंगस्टर एक्ट और चोरी के अपराध शामिल हैं।विनय मेंहदी मोहल्ला कंकरखेड़ा मेरठ का रहने वाला था। वहीं नरेश सागर पुत्र मदन लाल जो माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी मेरठ का रहने वाला है उसे पुलिस ने अरेस्ट किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने 32 बोर की सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद की है।इसी पिस्टल से उन्होंने घटना वाले दिन दरोगा पर गोली चलाई थी। आज भी इसी पिस्टल से विनय ने पुलिस पर फायर किया और भागने की फिराक में था। वहीं पुलिस ये भी जांच रही है कि इनके पास ये पिस्टल कहां से आई।पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि 23 जनवरी को सेंट्रो कार चुराने से पहले भी वो ऐसी घटनाएं कर चुके हैं। पूर्व में सुभाष नगर मेरठ के एक मकान से मोटर साइकिल चुराने पहुंचे लेकिन सफलता नहीं मिली। ईव्ज चौराहे के पास गली में मकान के नीचे खड़ी बुलेट चुराई थी। सेंट्रो लूटने के बाद चोरी की बुलेट को दोबारा उसी मकान के नीचे खड़ा कर दिया था।एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया,"सेंट्रो कार चुराकर भागने वाले बदमाश जिन्होंने चौकी प्रभारी पर हमला किया था उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। बदमाश भागने की फिराक में थे। तभी दोनों ओर से फायरिंग हुई। गोली बदमाश विनय को लगी जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक सिपाही को गोली लगी है। जिसका इलाज चल रहा है। दूसरे बदमाश नरेश से पूछताछ हो रही है, अनुज की तलाश के लिए टीमें लगी हैं।"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies