--एक निर्माणधीन मकान में निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
--थाना रामचन्द्र मिशन प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
शाहजहांपुर। बिजली लाइन की चपेट में आने से दो मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गए। आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रामचंद्र मिशन थाना क्षेत्र के रौसर कोठी में निर्माणाधीन मकान में मजदूर काम कर रहे थे। जिसमें दो मजदूर नीचे से ऊपर सरिया पहुंचा रहे थे इसी दौरान पास से निकली हाई टेंशन लाइन में सरिया छू गई जिससे दोनों मजदूर झुलस गए। सूचना पर पहुंचे रामचंद्र मिशन थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन घायलों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही सूचना पर तमाम आला अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने घायलों के परिजनों से जानकारी ली। झुलसे मजदूर गंगाधर और इसरार दोनों रौसर कोठी ग्राम पंचायत चौढेरा के ही रहने वाले हैं।