पीड़ित ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेजकर लगायी न्याय की गुहार
- अल्हागंज शाहजहांपुर। कस्बे के मोहल्ला अधुई मे रविवार को जानवर बांधने को लेकर हुई मारपीट मे तीन लोगो के सिर फट गये व एक महिला का हाथ मे काफी चोट लग गयी पीडित ने मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर न्याय की गुहार लगायी है।
प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला अंधुई निवासी गिरीश चन्द्र पुत्र वंशीलाल के द्वारा शासन व प्रशासन को भेजी गयी शिकायत में यह बताया कि रविवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे वह घर में बैठे हुए थे तभी पड़ोस के दीपू पुत्र राधेश्याम, सुरजीत पुत्र दीपू, ववलू पुत्र राधेश्याम, अनुज पुत्र ववलू एक राय होकर उसकी जमीन पर कूड़ा डालकर जानवर बांधने लगे जिसका विरोध करने पर एक राय होकर लाठी डंडों से मारने लगे जिसके परिणाम स्वरूप उसके व उसके पुत्र संदीप पुत्री नीमा के सिर फट गये व उसकी पत्नी रामसकीरी का हाथ मे काफी चोट लग गयी। पीडित के द्वारा रविवार को थाना अल्हागंज मे भी सूचना दी गयी मुकदमा दर्ज न होने पर पीडित ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगायी है।