- शाहजहांपुर। कोरोना काल में रोड़ पर ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों की चाय और बिस्कुट से सेवा करने वाले शहर के समाजसेवी सरदार राजू बग्गा इन दिनों जानलेवा डेंगू से लोगों की जान बचाने के लिए फरिश्ता साबित हो रहे हैं। आप सभी को पता है कि डेंगू इस समय एक जानलेवा बीमारी साबित हो रही है।
डेंगू बुखार के मरीजों से सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पताल तक फुल हैं। जब इस समय 100 में से लगभग 70 लोग डेंगू बुखार की चपेट में हैं, तो ऐसे में शहर के जाने-माने समाजसेवी सरदार राजू बग्गा ने डेंगू से लोगों की जिंदगी बचाने की ठानी है। इसके लिए उन्होंने डेंगू जैसी भयंकर जानलेवा बीमारी से बचने के लिए एक विशेष तरह का काढ़ा तैयार किया है। रोज सुबह राजू बग्गा इस काढ़ा की शीशी को लेकर निकल पड़ते हैं और पूरे शहर में लोगों के दरवाजे- दरवाजे जाकर कुंडी खटखटाकर डेंगू से पीड़ित लोगों को मुफ्त में काढ़ा बांट रहे हैं।