- अल्हागंज। दो दिन पहले तेज बुखार के दौरान झौलाछाप डाक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने से महिला की मौत के मामले में मृतिका के पुत्र ने क्लीनिक संचालन डाक्टर के विरुद्ध पुलिस मे प्रार्थना पत्र देने के बाद कार्यवाही न होने के कारण पीडित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
क्षेत्र के गांव निवऊ नगला निवासी शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा को प्रार्थना पत्र दिया कि बुधवार 11 अक्टूबर को वह अपनी माता मिथलेश कुमारी को बुखार की दवा दिलाने कस्बें के बस स्टेशन स्थित डॉक्टर रामसेवक के क्लीनिक गये जहां डाक्टर द्वारा उनकी मां की नस में इंजेक्शन लगाने के बाद मिथलेश की तबीयत खराब होने लगी और उनके खुजली होने लगी तथा मुह व नाक से फैना गिरने लगा। जिसके बाद डाक्टर द्वारा फर्रुखाबाद ले जाने को कहा गया फर्रुखाबाद ले जाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गयी। जिसके बाद उन्होंने थाना अल्हागंज में तहरीर दी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मुकदमा दर्ज नही किया गया। शैलेन्द्र ने रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। वही डाक्टर का क्लीनिक अभी भी बंद है डाक्टर फरार है। डाक्टर से घटना की जानकारी करने के लिए प्रयास किये गये पर डाक्टर से संपर्क न होने के कारण घटना की जानकारी नही मिल सकी।