--जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर पुलिस के अधिकारी थानो मे कर रहे पीस कमेटी की मीटिंग
--त्योहारों को लेकर पुलिस अलर्ट का कर रही दावा और बदमाश थानों से चंद कदम आगे लूट की घटना को दे रहे अंजाम
शाहजहांपुर। पुलिस विभाग में उस समय अफरा तफरी मच गयी जब व्यापारी से सरेबाजार थाने से चंद कदम की दूरी पर तमंचे की नोक पर सोने की चेन व मोबाईल लूट लिया गया। इस दौरान बजार में लोगो ने अपनी दुकानें बंद कर दी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। कुछ ही देर बाद पुलिस के अधिकारी भी पहुँचे।
अब इस मामले में पुलिस ने तहरीर लेकर सर्विलांस की टीम सहित अन्य को लगाया है। दरअसल कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र में समय करीब रात्रि 9:40 मिनट पर शहर कोतवाली क्षेत्र के घूरन तलैया के रहने वाले टाइल्स व्यापारी मृदुल कपूर कोतवाली सदर बाजार से चंद कदम दूर मेन रोड पर एक किराना स्टोर से चायपत्ती लेकर जैसे ही अपनी स्कूटी पर बैठे की अचानक अपाचे बाईक सवार दो लोगो ने उन्हें रोक लिया और तमंचा तानकर उनके गले से सोने की चेन व मोबाईल लूटकर फरार हो गए। इसके बाद सूचना पाकर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुँची। जिसके बाद एसपी सिटी सुधीर जयसवाल व सीओ सिटी बीएस वीर कुमार भी पहुँचे। अब मामले में सर्विलांस की टीम को लगाया गया है। बहरहाल जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर पुलिस के अधिकारी थानों व क्षेत्रों में पीस कमेटी की मीटिंग ही कर रहे थे। पुलिस भी अपने अपने क्षेत्रों में मुस्तैद बतायी जा रही थी। इस बीच लूट की घटना बहुत कुछ कहती हैं।