Type Here to Get Search Results !

दिव्यांग तथा वृद्धावस्था पेंशनर्स के पात्रों का सत्यापन न होने पर सीडीओ हुए खफा


  • शाहजहांपुर- 20 सितंबर 2023(अमित वाजपेयी) विकास भवन में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी एस बी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विकास से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई| सीडीओ ने आयुष्मान कार्ड तथा गौ संरक्षण  की प्रगति को असंतोष जनक बताया तथा आयुष्मान कार्ड की प्रगति हेतु पीडी डीआरडीए अवधेश राम को नामित किया,  वहीं गौ संरक्षण की प्रगति की मॉनिटरिंग हेतु डी डी ओ पवन कुमार सिंह को नामित किया गया |


 सीडीओ ने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह को समस्त बी डी ओ से समन्वय स्थापित करके शीघ्रातिशीघ्र सत्यापन को पूरा कराने का निर्देश दिया |नई सड़कों का निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तीव्रता से पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया| टीकाकरण कार्यक्रमों की प्रगति 98.74 प्रतिशत रही| बेसहारा गोवंश सहभागिता योजना के तहत सीडीओ ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह प्रति ब्लॉक 100 गोवंश को संरक्षित कराना सुनिश्चित करें| इसके अलावा उन्होंने कहा कि संरक्षण से संबंधित सभी जानकारी को खंड विकास अधिकारी  स्वयं प्रमाणित करें | इसके अलावा आईसीडीएस के तहत गर्भवती महिलाओं को फोलिक एसिड के वितरण हेतु भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया | कौशल विकास मिशन की प्रगति 76.85% रही | इसके अलावा सीएम आवास योजना, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम आवास योजना इत्यादि की भी समीक्षा की गई | सीडीओ ने समस्त अधिकारियों को आइजीआरएस जनसुनवाई तथा सीएम डैशबोर्ड पर प्रतिदिन सक्रिय रहकर सजगता पूर्वक सभी शिकायतों का निस्तारण करने तथा विभागीय प्रगति को सीएम डैशबोर्ड पर अपडेट करने का निर्देश दिया|बैठक में सीएमओ आरके गौतम, पी डी डीआरडीए अवधेश राम,  डी डी ओ पवन कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद रस्तोगी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे|

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C