- अल्हागंज। कस्बे में 15 अगस्त से पहले पुलिस महकमे ने आम आदमी में देश प्रेम की अलख जगाने की कस्बे की सड़क पर तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में थानाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत खुद हाथ में तिरंगा लेकर सबसे आगे पैदल चल रहे थे पुलिस फोर्स 2 पंक्तियों में तिरंगा ध्वज लेकर चल रही थी जो यात्रा आकर्षण का केंद्र रही।
"मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत सोमवार कोपुलिस महकमे ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का नेतृत्व थानाध्यक्ष संजय राजपूत ने खुद किया। वह हाथ में तिरंगा झण्डा लेकर चले। इस दौरान पुलिसकर्मी फुल ड्रेस मे चले। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का अभियान शुरू हुआ जिसके तहत सोमवार को पुलिस महकमे ने भी आम लोगों के बीच देश भक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए फुल ड्रेस पदयात्रा निकाली। यात्रा के 2 मकसद उन्होंने बताए। एक आम आदमी में पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ावा देना, दूसरा आने वाली युवा पीढ़ी के बीच देश की आज़ादी के वीर सपूतों के बारे में जानकारी देकर उनके कार्यों को याद कराना।