Type Here to Get Search Results !

जेसीआई ने बच्चों को सिखाया समाज में कैसा व्यवहार करना है


  • शाहजहाँपुर। जैपुरिया स्कूल में गुड चाइल्ड कार्यशाला का आयोजन जेसीआई संस्था द्वारा कराया गया। इस कार्यशाला में जोन ट्रेनर अनुज गुप्ता ने बच्चों को सिखाया की उन्हें अपने माँ बाप,भाई बहिन गुरुजनों, अपने मित्रो और सभी आस पास के लोगो से किस तरह व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने बच्चो को समझाया की अच्छे बच्चे और बुरे बच्चों में क्या अंतर होता है। उन्होंने ये भी समझाया की कैसे कुछ बातो का ध्यान रखकर कोई भी अच्छा बच्चा बन सकता है। उन्होंने बच्चो को समाज और लोगो के प्रति अच्छा बर्ताव करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा की बच्चे देश का भविष्य होते हैं, यदि आज के बच्चे अपनी ज़िम्मेदारी और समझदारी का तालमेल सही ढंग से रखेंगे तो निश्चित ही वे भविष्य में ज़रूर कामयाब होंगे।

अनुज गुप्ता ने बच्चो को चलचित्र व खेल के माध्यम से भी अनेको सीख दी और कहा की आज जो उन्होंने आप सभी बच्चो को समझाया है वे उसका आज ही से अपने जीवन में पालन करेंगे और एक अच्छा बच्चा बन कर दिखायेंगे। प्रधानाध्यापक जेडी अग्रवाल ने जेसीआई संस्था को धन्यवाद देते हुए कहा की सच में आज बच्चो को बहुत ही अच्छी सीख मिली है और वह यकीन से कह सकते है की हमारे स्कूल के ये बच्चे आज सीखी बैटन को अपने जीवन में अमल करेंगे और दुसरे बच्चो को भी प्रेरणा देंगे। जेसीआई संस्था के अध्यक्ष अमृत ने आज के प्रोग्राम को अपने स्कूल में कराने के लिए जैपुरिया स्कूल के प्रबन्धन को धन्यववाद दिया और कहा की उन्हें आशा है की वे आगे भी उनकी संस्था को ऐसे ही सहयोग करते रहेंगे। कार्यशाला में मुकेश अग्रवाल, अनुज गुप्ता, प्रिंसिपल आर.डी. अग्रवाल, अमृत सिंह विर्क, अंकित गुप्ता, अभिषेक सिंह सेठ, विनम्र अग्रवाल, अतुल तथा लगभग 100 बच्चे मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C