Type Here to Get Search Results !

कैमरे की जद में रहेगा नगर का चप्पा-चप्पा-शिवानी वर्मा


  • अल्हागंज-4 अगस्त 2023(अमित वाजपेयी)। नगरवासियों की सुरक्षा तथा नगर में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के के लिए सभी चौराहों और बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगने शुरु हो गये है। इसके लिए नगर पंचायत ने तैयारी शुरू कर दी है। नगर पंचायत कार्यालय से बस स्टेशन तिराहे तक केबल का काम शुरू हो गया है। 

नवनिर्वाचित चेयरमैन शिवानी वर्मा ने शपथ गृहण से पहले ही नगर मे विकास का खाका तैयार कर लिया था उनका मकसद नगर मे संपूर्ण विकास था जिसे वह शपथ लेने के बाद से पूर्ण करने मे लग गयी है। जो कर्मचारी बर्षो से सो रहे थे वह भी जाग गये है। नगर के चहुमुंखी विकास के लिए दिन रात एक हो रहे है। नगर मे त्यौहार सावन माह व मोहर्म को देखते हुए चेयरमैन ने सम्पूर्ण नगर मे बर्षो से गराब पडी लाइटो को बदलवाकर नयी लाइटे लगवा दी जिससे नगर दूधिया रोशनी से जगमगा रहा है। बर्षो से बंद पडे नाले जो कीचड से पट गये थे जेसीबी से एक एक नाले से कीचड निकाला जा रहा है। गलियो की साफ सफाई का निरीक्षण वह खुद प्रतिदिन देख रही है। अब वह वो दिन दूर नही जब नगर मे विकास की गंगा वहेगी। नगर की सुरक्षा के लिए अब उन्होंने तीसरी आंख की व्यवस्था शुरू कर दी है। नगर पंचायत कार्यालय से कैमरे के लिए कैबल पडना शुरू हो गयी है। निगहबानी के लिए नगर पंचायत कार्यालय पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। नगर पंचायत की इस योजना से नगर में चप्पे-चप्पे की निगरानी इनसे की जा सकेगी। नगल पंचायत कार्यालय से लगभग 60 कैमरे लगाए जाएगे। इससे आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस नजर भी रख सकेगी। नगर पंचायत नगर में विकास के साथ सुुरक्षा की योजना पर काम करने में जुटा है। इसी के तहत नगर के बाजार, चौराहों और तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की कवायद की जा रही है। दूसरे चरण में वार्डों के गली मुहल्लों में भी कैमरे फिट किए जाएंगे।पुलिस भी इनकी फुटेज की मदद से आपराधिक घटनाओं या किसी प्रकार की अप्रिय गतिविधियां की जांच कर सकेगी।हर चौराहों और तिराहों पर तीसरी आंख से निगहबानी होगी। नगर पंचायत चेयरमैन शिवानी वर्मा ने बताया कि नगर  में आमजन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। व्यापारियों की सुरक्षा अब तीसरी आंख करेगी।.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C