- शाहजहांपुर। नई दिल्ली में सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल से भेंट कर शाहजहांपुर में धान क्रय केंद्र खोलने तथा कर्मचारियों की तैनाती के संबंध में एक पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से सांसद राज्यसभा मिथिलेश कुमार कठेरिया ने बताया कि शाहजहांपुर में धान की पैदावार बड़े पैमाने पर होती है। किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिल सके।
इसके लिए शाहजहांपुर में अगौना बुजुर्ग, विकासखंड पुवायां, तिलहर मंडी समिति विकासखंड तिलहर, धनसिंगपुर विकासखंड खुटार, रोजा मंडी समिति विकासखंड भावलखेड़ा, बंडा मंडी समिति विकासखंड बंडा में एफसीआई का धान क्रय केंद्र खुलवाने तथा कर्मचारियों की तैनाती के लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित करने की मांग मंत्री से की है। इस दौरान मंत्री पीयूष गोयल ने सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया के विशेष अनुरोध पर शाहजहांपुर जनपद को आवंटित लक्ष्य के अतिरिक्त उक्त नवीन पांच एफसीआइ धान क्रय केंद्र खोलने हेतु स्टाफ सहित स्वीकृति प्रदान की है।