Type Here to Get Search Results !





 




शरीर में हो रही व्याधि की जांच जरूरी

--महिला विंग ने जांच के लिए लगाया कैम्प
साभार बलराम शर्मा
  • शाहजहांपुर। रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग ने निशुल्क ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, बीपी जांच के लिए एक कैम्प सुमित्रा डीएस मोटर्स पर आयोजित किया। शुभारंभ कीरतमाटा ने फीता काटकर किया। पहलेमाटा ने अपनी शुगर और हीमोग्लोबिन टेस्ट कराया। उसके बाद समस्त स्टाफ के लोगों ने अपना मेडिकल चेकअप कराया। संस्थापक डॉ नमिता सिंह ने बताया की लोगों को अपने शरीर में हो रही बीमारियों नक बारे में पता नहीं चलता। तभी उनको परेशानी आती है। अध्यक्ष प्रियंका कपूर ने कहा कि आज कैंप का मुख्य उद्देश्य लोगों में डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हीमोग्लोबिन की कमी के प्रति जागरूक करना है।
मुख्य अतिथि कीरत माटा ने कहां की इस कैंप से बहुत से लोगों को फायदा हो रहा है, जो बाहर जाकर कि कभी अपनी जांच नहीं करा पाते हैं। डीएस मोटर्स जगजीत सिंह माटा, श्रेष्ठ पैथोलॉजी से संजीव यादव व उनकी टीम, डॉ अमित सिंह, डॉ. नमिता सिंह, चंद्रशेखर सिंह, बीपी सिंह, पूजा गुप्ता, अमन का सहयोग रहा। इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग से वीणा सिंह, सुनीता सिंह, रश्मि कपूर, रंजना मिश्रा, अनुज्ञा मिश्रा, अर्चना अग्रवाल, कुमुद गुप्ता मीनू गुप्ता, महिमा शुक्ला, स्तुति गुप्ता, सरोज सिंह, रचना अवस्थी ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C