- शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि परियोजनाओं के पूर्ण होने के उपरान्त कार्यों की गुणवत्ता जांच करते हुये हस्तांतरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।जिलाधिकारी ने सभी विभागों अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित डेटा को विभागीय वेबसाइट पर फीड कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिये कि डेटा फीडिंग कार्य को गंभीरता सें लें, डेटा फीडिंग में किसी प्रकार त्रृटि न हो यह सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान उ.प्र. प्रोजेक्ट कॉपरेशन लि. के प्रोजेक्ट मैनेजर एचपी सिंह द्वारा लगातार निर्माण कार्यों की बैठकों में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये।
जनपद में लिपुलेक भिण्ड मार्ग (राज्य मार्ग सं.-29) के मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुद्सड़क निर्माण निर्माण कार्य में वृक्षो के पातन हेतु अनापत्ति फाइल पर अग्रिम कार्यवाही न किये जाने पर वन विभाग सम्बन्धित पटल सहायक तेजपाल को कार्यालय में तलब करने के निर्देश दिये। निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकरी ने उ.प्र. राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि. (सी.एल.डी.एफ.) द्वारा निर्माण किये गये कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कटरा खुदागंज एवं पुवायां में हास्टल के निार्मण कार्य की गुणवत्ता की जांच के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होने कहा कि 03 दिनों में जांच कर हस्तान्तरण की कार्यवाही सुनिश्चिित की जाये। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि जांच के दौरान गंभीरता बरते निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न किया जाये। सिमरा वीरान में बने वृहद गौ संरक्षण केन्द्र की वाउण्ड्रीवाल आदि कार्यो को 01 सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित कार्यदायी संसथा को दिये। जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज कलान में स्वच्छ पाइप पेयजल, बालक/बालिकाओं हेतु पृथक-पृथक शौचालय, अतिरिक्त कक्षा-कक्ष प्रयोगशाला एवं मल्टीपरपज हॉल के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सराय कईयां चुंगी चौकी,पुलिस चौकी, बहुउद्देशीय सामूहिक केंद्र के निर्माण की धीमी गति को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुये निर्देशित किया कि 15 दिनों के भीतर कार्य शुरू करते हुये, कार्य की गति में तेजी लाई जाए। जिलाधिकारी ने तहसील तिलहर के अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य को 15 दिन में पूर्ण कर हस्तांतरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। खुटार स्थित नवनिर्मित आईटीआई में आदेशानुसार प्रशिक्षण शुरू न किये जाने तथा बिल्डिंग को अप्रयोज्य छोड़ देने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये 1 सप्ताह में हस्तानान्तरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। ब्लाक जलालाबाद में मेन मार्ग से कटरिया गांव की ओर इण्टरलॉकिंग कार्य, कैन्ट बाईपास मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य की गुणवत्ता जांच करने हेतु भी जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एसबी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री बाबूलाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।