- अल्हागंज। मानसिक रूप से कमजोर 45 वर्षीय महिला का चार दिन बाद भी अभी तक सुराग नही लगा है। आठ अगस्त की शाम महिला के देवर ने थाने मे गुमशुदगी की तहरीर दी थी जिसे अभी तक दर्ज नही किया गया है।
आठ अगस्त को पुलिस को दी गयी तहरीर में कस्बे के वार्ड पछौआ निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया था कि 7 अगस्त सोमवार को सुबह वह काम से बाजार में गया था। शाम को वह वापस लोटा तो उसकी भाभी रामकुमारी पत्नी स्वर्गीय सुभाष चंद्र घर नही थी घर मे बताया गया कि वह पांच बजे तक घर मे ही थी जिसके बाद वह कही चली गयी। आस पास मोहल्ले मे देखा तो उनका कही पता नही चला काफी समय बाद भी उसकी भाभी के नहीं आने पर उनकी तलाश अन्य मोहल्ले सहित रिश्तेदारों के यहां की गई। 24 घण्टे बीत जाने के बाद भी जब कोई सुराग नही लगा तो उसने आठ अगस्त की शाम अल्हागंज थाने मे गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। चार दिन तलाश करते हो गया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। बताया गया है की महिला मानसिक रूप से कमजोर हैं। वही आठ अगस्त को दी गयी तहरीर पर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी अभी तक दर्ज नही की न ही जांच शुरू की। जिससे धर्वेन्द्र काफी परेशान है।