Type Here to Get Search Results !





 




24 घंटे के अन्दर अनुज की हत्या में पत्नी व भाई गिरफ्तार आलाकत्ल बरामद


  •  अल्हागंज-19 मई 2023(अमित वाजपेयी/श्याम सुंदर शुक्ल). कस्बे के बगिया मे वृहस्पतिवार को हुई निर्मम हत्या मे पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर पत्नी व भाई को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की सुबह कस्बे के बगिया निवासी अनुज पुत्र शिव वहादुर को उसकी पत्नी व भाई ने मिलकर निर्मम हत्या कर दी थी।  शिव बहादुर पुत्र शेर बहादुर निवासी  बगिया द्वितीय द्वारा पुलिस को दी गयी लिखित तहरीर  पर मु0अ0सं0 192/2022 धारा 302/328/34 IPC थाना अल्हागंज में पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद सूचना पाकर  एस0 आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर सहित संजीव कुमार बाजपेयी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया था तथा अजय राय क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष अल्हागंज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर घटना कारित करने में संलिप्तों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी करने के आदेश दिये थे। वृहस्पतिवार की शाम  अल्हागंज की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर  श्यामपाल पुत्र शिवबहादुर तथा सोनी पत्नी स्व0 अनुज उर्फ अनोज को लगभग 6.15 पर गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से हत्या मे यूज हुए एक डन्डा बांस, एक ईंटा पक्कीएक दुप्टटा रंग हरा,चूहा मार की पुडिया (खाली) बरामद की। 




पुलिस की पूछताछ मे बोली सोनी--


पुलिस की पूछताछ में  सोनी ने बताया कि अब से लगभग 15 वर्ष पूर्व मेरा विवाह अनुज उर्फ अनोज निवासी मोहल्ला बगिया द्वितीय से हुआ था। शादी के बाद मेरा एक बच्चा राघव उम्र लगभग 10 वर्ष है। मेरा पति काफी शराब पीता था आये दिन मुझसे मारपीट करता था मेरे देवर श्यामपाल का घर आना जाना रहता था। पति की मारपीट व प्रताडित करने से परेशान होकर अपनी सारी बात मे देवर से बताती थी वह मेरी बातो का समर्थन करता था हम लोग एक दूसरे से बातचीत करते हुए एक दूसरे से प्रेम करने लगे । मेरे देवर का घर पर आना जाना बढ गया था। मेरे पति ने मेरे देवर का घर आना जाना बंद कर दिया था। आज से लगभग 03-04 माह पहले मेरा पति दिल्ली काम करने चला गया था। तब मेरा देवर का अधिक  आना जाना हो गया था । इस दौरान हमारे एक दूसरे से नाजायज सम्बन्ध हो गये थे। जब इस बात की जानकारी मेरे पति को हुई तो मेरा पति  आये दिन मेरे साथ मारपीट करता था। 17 मई मैने तथा मेरे देवर ने मिलकर योजना बनायी कि बाजार से जहर लाकर अनुज को दे देंगे तथा बेहोश होने पर मार देंगे। योजना मुताबिक श्यामपाल बाजार से चूहा मार व नींद की गोली लेकर आया तथा मुझे दिया तथा मेरा देवर पीछे वाले कमरे मे छिप गया था। मैने रात के समय  आटे मे चूहा मार व नींद की गोलीया मिलाकर अपने पति को खाने मे दे दिया जिससे वह बेहोश हो गया। फिर मैने अपने देवर को पीछे  वाले कमरे से बुलाकर अनुज के गले मे दुपट्टे का फंदा डालकर कस दिया ओर उसके चेहरे पर ईंट व डन्डे से प्रहार कर हत्या कर दी थी। अपना गुनाह छुपाने के लिए अपने ससुर व परिवार के लोगो के पास जाकर बताया कि मेरे पति अनुज मिस्त्री का काम करने गये थे अभी घायल अवस्था मे घर पर आये है। उनके शरीर मे काफी चोटे लगी है और खून बह रहा है।  किन्तु हमारा गुनाह पकड़ा गया।

पूछताछ में मृतक का भाई श्यामपाल बोले--


पुलिस की पूछताछ में श्यामपाल पुत्र शिव बहादुर सिंह ने पूछने पर बताया कि मेरा भाई अनुज मेरी भाभी को बहुत मारता व पीटता था। मेर  उनके घर आना जाना था । मेरी भाभी मारने व पीटने की बाते मुझको बताती थी। मै उनके सुख-दुख मे मदद कर देता था इसी बीच हम दोनो एक दूसरे से प्यार करने लगे तथा नाजायज सम्बन्ध हो गये थे। इस बात की जानकारी मेरे भाई को हुई तो वह मेरी भाभी को बहुत मारता व पीटता था। एक दिन मेरी भाभी ने मुझसे कहा की यह हमारे बीच का काटा है इसे हटा दिया जाये। हम दोनो ने भाई को मारने की योजना बनायी ।योजना के मुताबिक 17 मई को मैने बाजार से चूहा मार दवा व नींद की गोली लाकर भाभी को दी थी तथा मै पीछे वाले कमरे मे जाकर छिप गया था।भाभी ने  रात के समय  आटे मे चूहा मार व नींद की गोलीया मिलाकर भाई को खाने मे दे दिया जिससे वह बेहोश हो गया। फिर भाभी ने मुझे पीछे  वाले कमरे से बुलाकर अनुज के गले मे दुपट्टे का फंदा डालकर कस दिया ओर उसके चेहरे पर ईंट व डन्डे से प्रहार कर हत्या करा था। अपना गुनाह छुपाने के लिए भाभी को घर सूचना देने के लिए भेजा था और बताया कि घर जाकर घर वालो को बताना कि मेरा पति अनुज मिस्त्री का काम करने गये थे अभी घायल अवस्था मे घर पर आये है। उनके शरीर मे काफी चोटे लगी है और खून बह रहा है। यही भाभी ने घर जाकर बताया था। हम सब लोग मौके पर आये थे। घटना के सम्बन्ध मे जब घर वाले जानकारी कर पुलिस को सूचना दी थी । जब भाई का शव पोस्टमार्टम के लिए चला गया तब हम दोनो इस घटना के बारे मे बात कर रहे थे कि घर वालो ने सुन लिया। और हमारा गुनाह पकड़ा गया।


दोनो को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष संजय कुमार राजपूत, उपनिरीक्षक नगेन्द्र सिंह,कास्टेबल,अरविन्द कुमार,काजल मौजूद रही।



घटनास्थल पर मृतक अनुज 


वायरल फोटो मे मृतक अनुज की पत्नी सोनी व मृतक का भाई तथा सोनी का आशिक श्याम पाल किसी शादी के मंडप में। 




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C