- शाहजहांपुर। नगर में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किये जाने एवं नगर में अवैध अतिक्रमण को रोके जाने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र के जेल के पीछे स्थित पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय क्षेत्र के समस्त दुकानदारों व अन्य लोगो से अपने वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़े करने का अनुरोध किया गया, जिससे नगर में जाम की समस्या से आम जन-मानस को निजात मिल सके। साथ ही अतिक्रमण को रोके जाने हेतु नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों एवं दुकानों के आगे ग्रील लगाकर स्थाई समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिसके अंतर्गत नगर क्षेत्र के घण्टाघर व केरूगंज स्थल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के समय वित्त मंत्री ने समस्त दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा चौराहे- तिराहे पर लगाई गई रेलिंग के अंदर ही दुकानों को लगाए, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही निर्देशित किया गया कि जिन स्थलों पर अवैध अतिक्रमण हो, उसको तत्काल हटवाया जाएं। इसी क्रम में न्यू सिटी ककरा से एफ.एस.टी.पी. (फीकल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) तक निर्मित कराये गए पहुँच मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्लांट को प्रभावी ढंग से संचालन किये जाने हेतु निर्देशित किया। न्यू सिटी ककरा में निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की स्थिति को देखा, तथा निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को तेज गति से कराये जाने के साथ-साथ निर्माण कार्य को शीघ्र ही पूर्ण किया जाए। इस मौके पर मंत्री ने नव- निर्वाचित मेयर को निर्माणाधीन नगर निगम के बारे में अवगत कराया गया कि पूरे प्रदेश में यह कार्यालय बहुत ही सुंदर व सुसज्जित होगा। निरीक्षण के समय नगर निगम की नव- निर्वाचित मेयर अर्चना वर्मा, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, राजेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।