- एनएसएमए संवाददाता, शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत तैनात किए गए रिजर्व रिटर्निंग अधिकारियो एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियो का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण प्रक्रिया को अच्छी प्रकार से समझकर सकुशल निर्वाचन संपन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया संपादित कराई जाय। जिलाधिकारी ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि दिए गए कार्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें। प्रशिक्षण में अनुपस्थित कार्मिकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के कड़े निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 13 अप्रैल 2023 को आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर सहायक निर्वाचन अधिकारी सुधीर दीक्षित (वरिष्ठ सांख्यिकीय सहायक, उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश सिंह (सहायक अभियंता निर्माण खंड 2) के अनुपस्थित पाए जाने एवं शिथिलता बरतने के कारण नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि शिथिलता बरतने व परिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी। सभी निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी को चेतावनी दी गई है कि निर्वाचन कार्य को गंभीरतापूर्वक कराना सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कोई भी अधिकारी और कर्मचारी निर्वाचन से ड्यूटी कटवाने का कतई प्रयास न करें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में बैठक संपन्न
प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्चों पर कड़ी निगरानी रखे जाने हेतु जिलाधिकारी ने किया निर्देशित
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण (Election Expenditure Monitoring) के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु तैनात सभी अधिकारियों को निर्देश दिए के राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी आदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए गए व्यय पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी। साथ ही नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने सर्विलांस टीमों द्वारा कड़ी निगरानी किए जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी वि/रा त्रिभुवन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।