- एनएसएमए संवाददाता, जलालाबाद शाहजहांपुर। क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने पिछले वर्ष स्कूल आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में नामांकन में प्रथम स्थान प्राप्त किया था उसी की तर्ज पर इस वर्ष भी खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह प्रत्येक ग्रामसभा में स्कूल आपके द्वार कार्यक्रम कर रहे हैं और गांव गांव जाकर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं/
विभिन्न ग्रामसभा में घूम कर घर घर जाकर स्वत: अपने आप बच्चों का नामांकन कर रहे हैं खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विकासखंड जलालाबाद विगत वर्ष की भांति नामांकन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए कार्य कर रहा है हमारा एक ही उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे पूरे विकासखंड में एक भी बच्चा ऐसा ना हो जिसका विद्यालय में नामांकन ना हो पाए सभी शिक्षकों के साथ एक मुहिम के तहत नामांकन किया जा रहा है जलालाबाद विकासखंड में कुल 82 ग्राम सभाओं के सभी ग्राम में प्रतिदिन रोस्टर लगाकर चौपाल कार्यक्रम और डोर टू डोर भ्रमण के साथ नवीन नामांकन किया जा रहा है जिसमें विकासखंड के सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से कार्य कर रहे हैं इसी कार्यक्रम के तहत आज खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सिंह के द्वारा बेला खेड़ा, साहबगंज, जेरा रहीमपुर, हल्लापुर ,मऊ शाहजहांपुर, ग्राम पंचायतों के विभिन्न गांव में जाकर चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया और जनप्रतिनिधियों जैसे ग्राम प्रधान एसएमसी अध्यक्ष बीडीसी मेंबर कोटेदार आदि के साथ मिलकर डोर टू डोर छात्र छात्राओं व अभिभावकों से संपर्क किया और स्वयं खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा घर-घर जाकर आज विभिन्न ग्राम पंचायतों में छात्र छात्राओं के घर पर पहुंचकर विद्यालय आपके द्वार के तहत छात्र-छात्राओं के घर पर ही उनका नामांकन किया खंड शिक्षा अधिकारी ने स्वयं अपने द्वारा आज विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर 27 बच्चों का नामांकन किया और उनके द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन पूरे माह रोस्टर के अनुसार चलता रहेगा और हम अपने लक्ष्य के अनुसार पूरे विकासखंड के अंदर एक भी बच्चा ऐसा नहीं रहने देंगे जिसका नामांकन प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में ना हो जाए पूरे विकासखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और जलालाबाद विकासखंड में प्रतिदिन नामांकन की संख्या बढ़ाई जा रही है/