Type Here to Get Search Results !

जिलाधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का किया आकस्मिक निरीक्षण


 

  • एनएसएमए संवाददाता, शाहजहांपुर।  नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या-07 में स्थापित कन्ट्रोल रूम का जिलाधिकारी  उमेश प्रताप सिंह ने शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम प्रभारी  वरुण कुमार सिंह को निर्देश दिए कि प्राप्त सूचनाओं एवं शिकायतों पर नियमानुसार त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त प्रकार की सूचनाओं का संग्रहण एवं प्रेषण तथा निर्वाचन के दौरान प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों एवं उड़नदस्ता आदि टीम से समन्वय स्थापित करने हेतु कलेक्ट्रेट कक्ष संख्या-07 में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम अनवरत रूप से सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे संचालित किया जा रहा है, जिसमे कर्मचारियों की तैनाती की जा चुकी है।  निर्वाचन के दौरान सम्बन्धित इलैक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, प्रिन्ट मीडिया का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण कन्ट्रोल रूम द्वारा किया जायेगा तथा निर्वाचन के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की सूचना कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 05842-297105 एवं 05842-297106 पर दी जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C