Type Here to Get Search Results !





 




जिलाधिकारी ने कोरोना प्रभावित मरीजों से फोन द्वारा लिया फीडबैक


आईसीसीसी के आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. पुष्पेंद्र का वेतन रोकते हुए जवाब तलब करने व शासन को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करने के दिए निर्देश

  • शाहजहांपुर  हैलो..... आपको दवा की किट मिल गयी है....  अब आराम है ...  कोई समस्या हो तो तत्काल कंट्रोल रूम में बताएं.....कुछ इस प्रकार जिलाधिकारी  उमेश प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कोरोना से प्रभावित मरीजों से फोन द्वारा फीडबैक लिया एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। 

उन्होंने आईसीसीसी में तैनात कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिए कि ट्रैकिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि विदेश से आने वाले लोगों के लक्षणों की प्रभावी रूप से निगरानी की जाये, तथा आवश्यकतानुसार सैंपलिंग भी करायी जाये। उन्होंने अभी तक कराए गए सैंपलिंग का विवरण भी देखा एवं कांटेक्ट ट्रैकिंग से संबंधित अभिलेख भी देखे। आईसीसीसी के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिला क्षय रोग अधिकारी डा पुष्पेंद्र का वेतन रोकते हुए जवाब तलब करने व शासन को कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करने हेतु निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जाये। उन्होंने मरीजों से नियमित रूप से फोन द्वारा संपर्क किए जाने हेतु भी निर्देश दिए। साथ ही तैनात कर्मचारियों के कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण करने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने आम जनता से सतर्कता बरतने की अपील करते हुये कहा कि सभी लोग मास्क प्रयोग अवश्य करें। सोशल डिस्टेसिंग का शतप्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें तथा कोविड नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि जनपद स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित है जिनके नं0 05842-220017, 05842-220018, 05842-220019 हैं। जांच व ईलाज से सम्बन्धित किसी भी सहायता हेतु इन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  त्रिभुवन, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C