Type Here to Get Search Results !

घर से 500 मीटर दूर नाले में मिला शव


 मथुरा में रविवार को घर से 500 मीटर की दूरी पर 8 साल के मासूम का शव नाले में मिला। शव के ऊपर रजाई डली हुई थी। मासूम लोअर व टीशर्ट पहना हुआ था। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, CCTV के आधार पर पुलिस ने एक मुनीम को हिरासत में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में मुनीम ने गला दबाकर हत्या करने की बात को कबूल की है।

शनिवार शाम से गायब था मासूम

औरंगाबाद के मेवाती मोहल्ले के रहने वाले अफजल खान का 8 साल का बेटा अरहान शनिवार देर शाम से गायब था। परिजन अरहान की तलाश कर रहे थे। अरहान के गायब होने की सूचना पुलिस को दी। लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। अरहान अपने पिता का अकेला बेटा था। उसकी दो बहनें है।

अरहान के ताऊ रईस अहमद ने बताया कि सैफ 4 महीने पहले से मेरे पास रह रहा था। मेरा एकाउंट का सारा काम यही देख रहा था। बच्चा नमाज पढ़ने भी इसके साथ जाता था। शनिवार को भी गया था। मुझे लगा हर बार की तरह इस बार शाम में नमाज पढ़ने गया होगा। मगर, आज सुबह नौ बजे बैराज रोड पर शव मिला है।

CCTV से पुलिस ने मुनीम को पकड़ा

पुलिस और परिजनों ने जब दुकान में लगे CCTV को देखा तो उसमें अरहान दुकान पर काम करने वाले मुनीम सैफ के साथ जाता दिखाई दे रहा था। इसके बाद पुलिस ने सैफ और उसके परिवार को हिरासत में लिया। जिसके बाद पूछताछ में बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की।

घर से 500 मीटर दूर मिला शव

सैफ की निशानदेही पर पुलिस औरंगाबाद से गोकुल बैराज की तरफ जाने वाले रोड पर पहुंची। जहां नाले में अरहान का शव पड़ा हुआ था। अरहान के ऊपर रजाई डली हुई थी और उसने लोअर व टीशर्ट पहना हुआ था। पुलिस ने शव को निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

नमाज पढ़ाने ले जाता था मुनीम

अरहान के ताऊ रहीस अहमद ने बताया कि उनकी शालीमार हार्डवेयर के नाम से दुकान है। उन्होंने हिसाब किताब के लिए 4-5 महीने पहले छत्तीसगढ़ से आए सैफ को मुनीम के तौर पर रख लिया। सैफ का परिवार वर्तमान में औरंगाबाद की है। नैना पुरम कॉलोनी में रहता है। शनिवार को अरहान गायब हो गया। इसके बाद किसी ने बताया कि सैफ अरहान को नमाज पढ़ाने ले जाता है। शायद वही ले गया होगा। जब CCTV कैमरा देखा तो सैफ के साथ अरहान जाता हुआ दिखाई दिया।

आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि सैफ को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है कि बच्चे की हत्या क्यों की। बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। सैफ के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा की अरहान की हत्या क्यों की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Hollywood Movies



 

AD C